सिकंदरपुर बलिया : सड़क और गलियों पर निकले चेयरमैन , स्वच्छता के प्रति लोगो को किया जागरूक
सड़क और गलियों पर निकले चेयरमैन , स्वच्छता के प्रति लोगो को किया जागरूक
गोपाल प्रसाद गुप्त
सिकंदरपुर (बलिया) 20 नवम्बर 2018 ।। आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के चेयरमैन डा.रविंद्र वर्मा व इओ संजय राव के नेतृत्व में वार्ड के सदस्यों ने नगर भ्रमण कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। भ्रमण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रवींद्र वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक नगर पंचायतों में वार्डों की स्वच्छता को लेकर प्रतिस्पर्धा शुरू की गई है। उन्होंने नगरवासियों से अपील किया कि प्रत्येक वार्ड को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए साफ रखें। उन्होंने बताया कि पूरे नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान 20 नवंबर से 15 दिनों तक अलग-अलग वार्डों में चलता रहेगा। इस अभियान में सभासद व कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे। सुनील कुमार वर्मा, छोटेलाल, संदीप कुमार, इसरार अहमद, कमलावती देवी, रंभा देवी, अनीश वर्मा, घनश्याम मोदनवाल, मुनव्वर हुसैन, नादिर अली, मुन्ना हाशमी, व स्वच्छता समिति के सदस्य मौजूद थे।
Post Comment