डीएम ने की समस्त विभागों की एजेंडा पर बिंदुवार जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
डीएम ने अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य और उपलब्धियां को भी एजेंडा में दर्शाने के दिए निर्देश
बलिया।। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा हुई। जिसमें सभी विभागों की एजेंडा पर बिंदुवार समीक्षा की गई। जिसमें विद्युत विभाग द्वारा बैरिया में ओवरलोडिंग और लालगंज में सब स्टेशन का कार्य में लापरवाही पाए जाने पर अधिशासी अभियंता विद्युत को कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिए कि इस अधूरे कार्य को तत्काल पूर्ण कर लिया जाए। बेसिक शिक्षा विभाग में प्राप्त हुई 02 करोड़ 64 हजार 300 रुपए की धनराशि पर भी चर्चा हुई, जांच कराकर इसकी रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराए और जिले में 140 प्राथमिक विद्यालय जर्जर है जर्जर विद्यालय कब घोषित हुआ है इसका सत्यापन कर लिखित रूप से रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत सुरेमनपुर स्टेशन से गोपाल नगर मठिया तक सड़क मार्ग कार्य में लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के कितने कार्य हुए हैं कितने अवशेष हैं इसकी अनुपालन आख्या सहित संबंधित कार्यों की फोटो, कितने प्रतिशत कार्य हुआ है पाइप कितने लगाई गई है और कितने अवशेष हैं इसका रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराए।
सीडीओ को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत चकबिलियन में सड़क निर्माण कार्य अपूर्ण पाए जाने पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी के खिलाफ चेतावनी नोटिस जारी करने निर्देश दिए। कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कितने किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ है उसकी डाटा पूर्ण कराए और 01 जनवरी, 2025 से अब तक कितने किसानों को किट बांटा गया है उसकी सूची उपलब्ध कराए। जिला दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिए कि एक वर्ष में जिले में कितने कैंप लगाए गए और दिव्यांगों के लिए कितने ट्राई साइकिल वितरण किया गया तथा दिव्यांगों को 85 प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड जारी किया जाय तथा सभी दिव्यांगों को पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित हो। जिले में दो स्थानों पर बालू खनन किया जाता है तथा बेल्थरारोड में घाघरा नदी एवं भरौली में गंगा नदी से बालू का खनन किया जाता है। खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि अवैध बालू खनन नहीं होनी चाहिए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देश दिए की ग्राम पंचायत उसरी दलित बस्ती में राजमार्ग को कार्य पूर्ण कराए तथा विधान सभावार सड़कों का नाम, खर्च किए की गयी धनराशि केटेगरीवार पांच वर्षों का रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अपने विभाग से संबंधित कार्य और उपलब्धियां को भी एजेंडा में दर्शाए। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, जिला विकास अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।