Breaking News

वाराणसी चंदौली के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण



वाराणसी।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा – बाढ़ निरीक्षण से बाबा के दरबार तक चंदौली से वाराणसी आते वक्त लिया बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को चंदौली से वाराणसी आते समय गंगा नदी में आई बाढ़ के चलते प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। हलीकॉप्टर से किए गए इस निरीक्षण में उन्होंने राजघाट से लेकर दशाश्वमेध घाट तक गंगा के जलस्तर और आसपास की स्थिति का विस्तार से जायजा लिया।




घाटों की स्थिति पर नजर: हवाई सर्वेक्षण में दिखा बाढ़ का प्रभाव


मुख्यमंत्री ने वाराणसी के प्रमुख घाटों—राजघाट, अस्सी, पंचगंगा और दशाश्वमेध घाट—की स्थिति का अवलोकन किया। बाढ़ के पानी के कारण किन क्षेत्रों में खतरा बढ़ा है, इसका भी उन्होंने आकलन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों को और अधिक तेज करने के निर्देश दिए। वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचे मुख्यमंत्री

हवाई निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उनका स्वागत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया। यहां से वे सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए।




सर्किट हाउस में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक

सीएम योगी ने सर्किट हाउस में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में बाढ़ की स्थिति, सावन में श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था और जरूरी संसाधनों की उपलब्धता पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए कि जनता को हरसंभव राहत दी जाए और किसी भी आपात स्थिति के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार रहे।

 बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ के दर्शन

समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्री काल भैरव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने नगर रक्षक देवता की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात वे श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।



मुख्यमंत्री का यह दौरा एक ओर जहां बाढ़ h आपदा को लेकर प्रशासनिक सतर्कता को दर्शाता है, वहीं दूसरी ओर धार्मिक आस्था और परंपरा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है। शासन की ओर से राहत कार्यों को तेज़ करने और सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।