डीएम ने ग्राम चकी नौरंगा बाढ़ क्षेत्र का किया निरीक्षण, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह भी रहे मौजूद
स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के दिए निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को ग्राम चकी नौरंगा बाढ़ क्षेत्र का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कटान होने एवं बाढ़ के पानी बढ़ने के संबंध में स्थानीय लोगों से वार्ता की। इस दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह भी मौजूद रहें।
जिलाधिकारी ने एसडीएम बैरिया को निर्देश दिया कि ग्राम चक्की नौरंगा में पुलिस बल की तैनाती एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम की तैनाती की जाए। साथ ही एसडीएम बैरिया/बाढ़ खण्ड अधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ क्षेत्र का लगातार भ्रमण करते रहें। किसी प्रकार की दुर्घटना होने न पाए। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग और राजस्व की टीम लगातार निगरानी करें।
जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों एवं प्रधान से कहा कि यह ध्यान रखें कोई कटान के किनारे ना जाए नदी से 100 मीटर दूर रहे। अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभी नदी का जलस्तर और बढ़ने की संभावना है उसको देखते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। बाढ़ राहत शिविर में सारी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम बैरिया आलोक प्रताप सिंह एवं अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड संजय मिश्रा मौजूRहे।