सुनील हुए समाजवादी मजदूर सभा के "जिलाध्यक्ष" क्षेत्र में खुशी की लहर
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया 16 जुलाई।।बैरिया विधानसभा अंतर्गत बेलहरी ग्राम निवासी श्री लक्ष्मण यादव के सुपुत्र सुनील यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से तथा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की संस्तुति से समाजवादी मजदूर सभा जिला बलिया का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। सुनील यादव ने अपनी राजनीति की शुरुआत 2004 से 2007 तक सतीश चंद्र महाविद्यालय बलिया से छात्र राजनीति से की। समाजवादी पार्टी में अपनी राजनैतिक शुरुआत बूथ प्रभारी बेलहरी से की थी। श्री सुनिल की पार्टी के प्रति समर्पण तथा जिम्मेदारियों के प्रति जुनून की ही देंन है कि सेक्टर प्रभारी , जोन प्रभारी , कोषाध्यक्ष विधानसभा बैरिया की जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए आज जिला स्तर की एक नई जिम्मेदारी के काबिल समझे गए और उससे सम्मानपूर्वक नवाजे गए।
इस उपलक्ष में श्री संग्राम सिंह यादव( जिलाध्यक्ष एवं विधायक फेफना), श्री जयप्रकाश अंचल (विधायक बैरिया), दशरथ यादव (विधानसभा अध्यक्ष बैरिया), शशिकांत चतुर्वेदी (वरिष्ठ सपा नेता), श्री अंबिका चौधरी (पूर्व मंत्री), रविशंकर मिश्रा (जिला सचिव), बीरबल राम (जिला महासचिव ) एवं भानुप्रताप सिंह (वरिष्ठ पत्रकार )आदि लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देकर मनोबल बढ़ाने का काम किया।