हमारे बारे में
बलिया एक्सप्रेस एक राष्ट्रीय साप्ताहिक हिंदी समाचार पत्र है । इसका मूल उद्देश्य "खबर हर कीमत पर " रखा गया है, जिसका तात्पर्य यह है कि जन सरोकार की खबर किसी भी कीमत पर प्रकाशित की जायेगी ।साथ ही खबरों के चयन में निष्पक्षता को शतप्रतिशत वरीयता दी जायेगी । उत्तर प्रदेश के बागी बलिया की बगावती मिट्टी की तासीर से लबरेज यह साप्ताहिक बलिया के इतिहास को जिसमें अन्याय के खिलाफ बगावत का झंडा बुलन्द करना रहा है,को अक्षरशः आगे बढ़ाने के लिये दृढ़ संकल्पित है ।