मान्यता प्राप्त बनने की प्रक्रिया मे संशोधन के लिये मुख्यमंत्री जी से करूँगा बात : दयाशंकर सिंह
केतकी सिंह ने पत्रकारों से समाजहित मे कलम चलाने का किया आह्वान
जयप्रकाश अंचल ने किया पत्रकारों की मांगो का समर्थन
बलिया।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बलिया इकाई द्वारा रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह उपस्थित रहे विशेष अतिथि के रूप में बैरिया के लोकप्रिय विधायक जयप्रकाश चंचल और बांसडीह की लोकप्रिय विधायक केतकी सिंह के साथ ही रसड़ा के विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज रमेश सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र ने और संचालन डॉक्टर सुनील ओझा ने किया। सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बता दे की कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ गणेश पाठक के नेतृत्व मे साहित्यकारों, कवियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने व दीप प्रज्वलित करने के बाद कवि सम्मेलन से की गई। इस कवि सम्मेलन में सनबीम स्कूल के नौनिहालों ने भी अपनी स्वरचित कविताओं से उपस्थित देश के विभिन्न प्रदेशों से आए हुए पत्रकारों को आकर्षित करने का काम किया। वही जनपद के लब्ध प्रतिष्ठित कवियों ने भी अपनी अपनी लोकप्रिय कविताओं का मंच से वाचन किया।कवि सम्मेलन मे जनपद के वरिष्ठ कवि डॉ नन्द जी नंदा , श्री बृजमोहन प्रसाद अनारी, श्री शशि प्रेम देव,श्री धीरज पांडेय, डॉ रघुनाथ उपध्याय, श्री विंध्याचल सिंह,प्रतिभा यादव, नवचंद तिवारी आदि ने कविता पाठ करके उपस्थित सभी दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर किया।कवि सम्मलेन की अध्यक्षता डॉ रघुनाथ उपाध्याय ने की।सुप्रसिद्ध लोक गायक श्री कन्हैया हरिपुरी की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह, विधायक जयप्रकाश अंचल व विधायक केतकी सिंह ने सभी साहित्यकारों व कवियों को अंगवस्त्रम, बैग, डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया।
मान्यता प्राप्त पत्रकार बनने की नियमावली मे संशोधन क्व लिये मुख्यमंत्री जी से करूंगा बात : परिवहन मंत्री
बलिया नगर विधानसभा से विधायक व परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय की मान्यता प्राप्त पत्रकार नियमावली मे संशोधन की मांग पर कहा कि आपकी बात को माननीय मुख्यमंत्री जी के समझ उठाऊंगा। कहा कि नियमावली मे संशोधन होना चाहिये। कहा कि आजकल पत्रकारों की इतनी संख्या है कि असली पत्रकारों को चिन्हित करना मुश्किल काम हो गया है। कहा कि हमारी भी मंशा है कि तहसील स्तर तक के पत्रकारों को सुविधाएं प्रदान की जाय लेकिन चिन्हित करना मुश्किल काम है। आप लोग संगठन के माध्यम से सरकार तक असली पत्रकारों को कैसे चिन्हित किया जाय,की एक योजना भेजे, जिससे सरकार को भी असली पत्रकारों को सहायता पहुंचाने मे आसानी हो जाय। मंत्री जी ने आजादी के पहले की पत्रकारिता और पत्रकारों पर हुए जुल्म को विस्तार से बताया। साथ ही आपातकाल मे भी कुछ मीडिया घराने कैसे सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध कर तानाशाही सरकार को उखाड़ फेकने के लिये जनता को जागरूक किया, इसको भी बतलाया।
पत्रकारों की मांग जायज : जयप्रकाश अंचल
बैरिया से समाजवादी पार्टी के विधायक श्री जयप्रकाश अंचल ने कहा कि इस मंच से पत्रकारों द्वारा सरकार से जो मांग की गयी है, वो सभी जायज है। कहा कि आज की पत्रकारिता संक्रमण काल से गुजर रही है। मुख्य धारा की पत्रकारिता को सोशल मीडिया की पत्रकारिता ने काफ़ी नुकसान पहुंचाया है। जरूरत है छदम पत्रकारों की भीड़ से असली पत्रकारों को निकाल कर उनको सरकारी सहायता देकर सच्ची व निडर निष्पक्ष पत्रकारिता को संरक्षित करने की। श्री अंचल ने बलिया मे हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सफल राष्ट्रीय सम्मेलन के लिये आयोजको को बधाई दी। कहा कि ऐसे आयोजनों से वरिष्ठ पत्रकारों के अनुभव सुनने के बाद पत्रकारिता करने मे सहयोग मिलता है।कहा कि तहसील स्तर के पत्रकारों को बस मे निःशुल्क यात्रा करने की सुविधा मिलनी चाहिये, इससे सरकार पर बहुत बोझ नहीं पड़ेगा।
आमजन के लिये करें निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता : केतकी सिंह
बांसडीह से बीजेपी विधायक श्रीमती केतकी सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पत्रकार संविधान का चौथा स्तम्भ है। इससे सभी को उम्मीद होती है कि यह निष्पक्षता के साथ आम जन से जुडी खबरों को प्रकाशित करें। कहा कि आप सभी का नैतिक दायित्व है कि आप सरकार तक जनता की आवाज को मजबूती के साथ पहुंचाए। श्रीमती सिंह ने बलिया मे राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन करने के लिये भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सभी शीर्ष नेतृत्व को बधाई देने के साथ बलिया की पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनायें दी।
बलिया को मिला गोल्ड मैडल
महासंघ के प्रमुख आयोजनों को लगातार बृहद स्तर पर आयोजित करने वाली बलिया की टीम को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुनेश्वर मिश्र, राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय, राष्ट्रीय संरक्षक बालकृष्ण पांडेय एडवोकेट ने गोल्ड मैडल देने की संयुक्त रूप से घोषणा की । बलिया के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, जिला महासचिव नजरुलबारी, मंडल महासचिव संतोष कुमार शर्मा, जिला संरक्षक अशोक कुमार सिंह,नवल जी जिला कोषाध्यक्ष, आलम तहसील अध्यक्ष सिकंदरपुर और गौहर खान ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक जयप्रकाश अंचल व विधायक केतकी सिंह के हाथों ग्रहण किया। प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह को सफल राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन व महासंघ के प्रति समर्पण को देखते हुए महासंघ की तरफ से राष्ट्रीय संयोजक जी, परिवहन मंत्री, विधायक केतकी सिंह, विधायक जयप्रकाश अंचल, रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से गोल्ड मैडल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ये लोग थे मौजूद
बीजेपी के वरिष्ठ नेता पंडित राजीव उपाध्याय, कांग्रेस के नेता जीतेन्द्र राय,टाउन इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ईश्वर दयाल मिश्र,वरिष्ठ साहित्यकार डॉ गणेश पाठक, रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज रमेश सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी के संरक्षक रामचंद्र राय, देश दर्शन प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी प्रदीप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवनेश पवन आदि लोग मौजूद रहे। सनबीम स्कूल के प्रशासक एसके चतुर्वेदी को भी सम्मानित किया गया।
कवि सम्मलेन मे नौनिहालो ने किया कमाल
सनबीम स्कूल के नौनिहालो ने जनपद के वरिष्ठ कवियों के साथ साथ अपनी कविताओं का ऐसा तरन्नुम छेड़ा कि उपस्थित स्रोताओ को ताली बजाने पर मजबूर होना पड़ा। सनबीम के कक्षा 1 से लेकर इंटर तक के 15 बच्चों ने बड़े बड़े कवियों के साथ मंच साझा किया। डॉ रघुनाथ उपाध्याय की अगुवाई मे जनपद के लब्ध प्रतिष्ठित कवियों -डॉ नन्द जी नंदा,बृजमोहन प्रसाद अनारी, डॉ आदित्य कुमार अंशु,धीरज पांडेय, शशि प्रेमदेव, विंध्याचल सिंह ने जहां अपनी अपनी कविताओं से स्रोताओ को मंत्रमुग्ध किया, वही मंच पर मौजूद एक मात्र कवियित्री प्रतिभा यादव ने महिलाओ को केंद्र बिन्दु मे रखकर तरन्नुम मे कविताओं को जब सुनाना शुरू किया तो दर्शक बरबस ही कविता मे खोते चले गये ।
सभी को किया गया सम्मानित
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के विभिन्न प्रांतो से आये हुए पत्रकाइनको oसाथियों का सम्मान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक 8अंचल, विधायक केतकी सिंह और रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से पत्रकार साथियों को अंगवस्त्रyम, लैपटॉप बैग डायरी पेन देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत मे सभी आगंतुको को भोजन कराया गया।
राष्ट्रीय संयोजक को प्रांतीय मुख्य महासचिव ने किया मोबाइल गिफ्ट
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संस्थापक / राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय को प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह ने बलिया शाखा की तरफ से मोबाइल गिफ्ट किया। बता दे कि डॉ उपाध्याय जी महासंघ के लिये अपना पूरा जीवन समर्पित किये हुए है। ऐसे मे इनको संगठन के दायित्वों को मोबाइल के द्वारा नियंत्रित करना पड़ता है। नया मोबाइल मिलने से इनकी ऊर्जा का अत्यधिक सदुपयोग हो सकेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकार एकता पर दिया बल
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुनेश्वर मिश्र ने वर्तमान परिवेश मे निष्पक्ष पत्रकारिता के रास्ते मे आने वाली कठिनाइयों का जिक्र करते हुए कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती हमारी एकता के समक्ष है। आज पत्रकारों की सोशल मीडिया के चलते हर जगह दिखायी देती है लेकिन जब स्तरीय पत्रकारिता की बात करें तो निष्पक्ष खबरों को ढूंढना पड़ता है। हमारी कलम से लिखी गयी एक एक खबर जन मानस मे असर दिखाती है। हमें अपनी कलम को लोकहित व समाजहित मे बिना किसी भय व पक्षपात के रखनी चाहिये। हमें किसी की चाटुकारिता से बचना चाहिये। क्योंकि एक तरफ हम जनता की आवाज है तो दूसरी तरफ सरकार को गलत निर्णयों के प्रति आगाह करने वाले भी है। हमारा काम ही है लोगों को और सरकार को जगाना। कहा कि पत्रकारों को अपनी ताकत को बढ़ाने के लिये एक मंच पर आना जरुरी है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ देश के प्रत्येक सच्चे पत्रकारों के साथ खड़ा रहता है।
राष्ट्रीय संयोजक जी ने किया आभार व्यक्त
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने सभी अतिथियों और विभिन्न प्रदेशो व जनपदों से आये हुए पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही राष्ट्रीय संयोजक जी ने परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह से मान्यता नियमावली मे परिवर्तन कराकर अधिक से अधिक पत्रकारों को सहायता पहुंचाने की मांग की।
आयोजक मधुसूदन सिंह ने सभी का किया स्वागत
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के विशेष राष्ट्रीय सम्मेलन मे आये हुए सभी अतिथियों और पत्रकारों का स्वागत आयोजक व प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह ने स्वागत किया। श्री सिंह ने मंच का संचालन कर रहे डॉ सुनिल ओझा, जिला संरक्षक अशोक कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, मंडल महासचिव संतोष शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष नवल जी,जिला महासचिव नजरुल बारी, गौहर और सिकंदरपुर तहसील अध्यक्ष आलम के प्रति विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया, क्योंकि इन लोगों के सक्रिय सहयोग से ही यह आयोजन सफल हो सका।
साथ ही श्री सिंह ने सनबीम स्कूल के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह गामा और प्रशासक श्री एस के चतुर्वेदी के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।
बलिया विशेषांक पत्रिका का हुआ लोकार्पण
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की मासिक पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा के बलिया विशेषांक का लोकार्पण मंच पर विराजमान अतिथियों के द्वारा किया गया। यह पत्रिका बलिया की धरोहर के रूप मे बनायीं गयी है। इस को बलिया के साहित्यकारों ने अपने लेखो से सजाया है।डॉ सुनिल कुमार ओझा सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी को राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने सफल संचालन के लिये अलग से सम्मानित किया।