रिश्ते का हुआ कत्ल : पति और सौतेले पुत्र ने मिलकर की महिला की हत्या
अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया ।। जनपद बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव में पति ने ही अपनी पत्नी को पुत्र के साथ मिलकर हत्या कर दी है । यह गांव वालों ने दबी जुबान में कह रहे है । मृतक महिला अपने पति की दूसरी पत्नी थी और लड़का पहली पत्नी का है । जमीन न बेचना महिला को भारी पड़ा और सौतेले पुत्र व पति ने गला काटकर हत्या कर दी ।
बता दे कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत परसिया गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर तारा देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी भगवान चौरसिया का गला गड़ासे से काट दिया गया है, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है । बताते चलें कि भगवान चौरसिया की दो शादी हुई थी पहली बीवी मर चुकी है । पंकज चौरसिया पहली बीवी की संतान है ,तारा देवी से कोई संतान नहीं है। तारा भगवान चौरसिया की दूसरी पत्नी है। आज से लगभग 8 वर्ष पूर्व भगवान चौरसिया ने तारा देवी के नाम से फतेहपुर में जमीन लिया था उसी जमीन को बेचने के लिए भगवान व पंकज, तारा देवी से कह रहे थे ,पर तारा देवी जमीन जमीन बेचने को तैयार नहीं थी इसी बात को लेकर बाप और बेटे ने गढ़ासे से तारा देवी का गला काट दिया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और घटना के सम्बंध में छानबीन की जा रही है । अभी तक तहरीर नही मिली है । पति ही पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा था ।
Post Comment