झुके अड़ियल सीएमओ बलिया : एएनएम के मनमाने स्थानांतरण को रद्द करने का दिया आश्वासन, धरना समाप्त
बलिया।। झुकता है आसमान झुकाने वाला चाहिये.... की लाइन बलिया मे सीएमओ कार्यालय पर गुरुवार से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना पर सटीक बैठ रही है।सीएचसी / पीएचसी पर कार्यरत एएनएम कर्मियों का सीएमओ बलिया द्वारा मनमाने तरीके से किये गये स्थानांतरण और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा गलत आचरण से त्रस्त एएनएम कर्मियों द्वारा गुरुवार से सीएमओ कार्यालय पर दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना अड़ियल सीएमओ के बैक फुट पर आने और मांगो को मान लेने के बाद धरना समाप्त हो गया है। मातृ शिशु महिला कर्मचारी संघ उ०प्र० द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में आज दूसरे दिन भी धरना पूरे जोश एवं ऊर्जा के साथ किया गया।
प्रभारी उप प्रतिरक्षण अधिकारी को दी गयी चेतावनी
धरने में जनपद के पी0एच0सी0 एवं सी0एच0सी0 पर कार्यरत ए0एन0एम0 द्वारा किया जा रहे धरना सभा को अपने सम्बोधन में ए0एन0एम0 द्वारा अपने साथ हो रहे अन्याय एवं आर्थिक शोषण के विरूद्ध आवाज उठाया गया। प्रभारी उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शशि प्रकाश राय के बद्तमीजी व व्यवहार की निन्दा की गई तथा वक्ताओं द्वारा कहा गया कि भविष्य में अधिकारी अपने व्यवहार में सुधार नहीं लाते हैं तो उनको भी इसका गम्भीर परिणाम भुगतान पड़ेगा।
सदस्य राज्य महिला आयोग ने धरना स्थल पर पहुंच कर दिया समर्थन
मातृ शिशु महिला कर्मचारी संघ उ०प्र० द्वारा किए जाने रहे धरने को अपना समर्थन देने के लिए राज्य महिला आयोग की सम्मानित सदस्या श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित होकर संघ का ज्ञापन प्राप्त किया गया तथा सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, “मैं भी महिला हूँ, आप भी महिला हैं, मैं आपकी पीड़ा को समझ सकती हूँ तथा आपकी पीड़ा हर सम्भव प्रयास करके दूर कराऊँगी“।
धरना सभा को इन लोगों ने किया सम्बोधित
धरना सभा को राज्य कर्मचारी महासंघ, बलिया, विशिष्ट बी0टी0सी0 वेलफेयर एसोसिएशन, बलिया, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, आयुर्वेदिक फार्माशिष्ट एसोसिएशन, बलिया, पी0डब्ल्यू0डी0 श्रमिक संघ, बलिया, पेंशनर कर्मचारी संघ, एन0एच0आर0एम0 संघ, कुष्ठ कर्मचारी संघ, नलकूल सिंचाई मिóी संघ, बलिया, माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, बलिया पालिटेक्निक कर्मचारी संघ, सिंचाई संघ (नलकूप), बलिया, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, शिक्षा विभाग, बलिया आदि के अध्यक्ष एवं मंत्री को उपस्थित होकर अपने समर्थन हेतु सभाध्यक्ष द्वारा आभार प्रकट किया गया।
सीएमओ ने धरना स्थल पर पहुंच कर मानी मांगे
आज का धरना समाप्त होने के पूर्व ही मुख्य चिकित्साधिकारी, बलिया द्वारा सभा में उपस्थित होकर मांगों को माने जाने का आश्वासन दिया तथा कहा गया कि कल आदेश जारी हो जायेगा। वार्त्ता में उन्होंने पूरी स्थिति का संज्ञान लिया एवं अन्य परेशानियों को भी दूर करने का आश्वासन दिया गया। जिस पर सभी के द्वारा सहमति व्यक्त किया गया एवं मुख्य चिकित्साधिकारी, बलिया द्वारा आदेश निर्गत करने के आश्वासन एवं वक्तव्य रिकार्ड करने पर धरना समाप्त घोषित कर दिया गया।
आज की धरना सभा को सम्बोधित करने वालों में श्रीमती ममता पाण्डेय, श्रीमती कलावती, श्रीमती नीलम, श्रीमती रेशमा यादव, श्रीमती ममता सिंह, श्रीमती पूनम भारती, श्रीमती इन्दू सिंह, श्रीमती चन्द्रावली, श्रीमती नीतू वर्मा, श्रीमती किरन, श्रीमती शारदा, रिंकू कन्नौजिया, श्री राम प्रताप सिंह, श्री बी0एन0 सिंह, श्री विजय वर्मा, श्री अनूप कुमार सिंह, श्री अशोक केसरी, श्री राघवेन्द्र सिन्हा, श्री वाई0डी0मिश्रा, श्री वीरेन्द्र कुमार, श्री दिलीप श्रीवास्तव, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री नित्यानन्द पाण्डेय, श्री अभय मिश्र, श्री मिथिलेश गिरि, श्री रमाशंकर शर्मा, श्री संजीव चौबे, श्री शैलेष श्रीवास्तव, श्री प्रशान्त कुमार राय, श्री अश्विनी वर्मा, श्री जय प्रकाश पाण्डेय, श्री जे0 पी0 सिंह, श्रीमती रमावती पाण्डेय, सहित अन्य कर्मचारी नेतागण यथा- श्रीमती सत्या सिंह, श्री विनोद मिश्र, श्री राजेश रावत, श्री जितेन्द्र रावत, श्री शम्भू सिंह आदि रहे। आज की सभा की अध्यक्षता श्रीमती बिन्दुलता एवं धरना सभा का संचालन श्री सुशील त्रिपाठी ने किया।