Breaking News

लखनऊ को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए नया ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे, ₹4775.84 करोड़ की परियोजना को मिली मंज़ूरी

 






लखनऊ, 3 जुलाई।। उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एक नया ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की है। इस 49.960 किलोमीटर लंबे, छह लेन (आठ लेन तक विस्तारणीय) प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेसवे के निर्माण हेतु ₹4775.84 करोड़ की परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी गई है।


यह नया एक्सप्रेसवे लखनऊ के पास स्थित रायबरेली (जनपद-30) और अयोध्या (पैरा नं-27) मार्ग के माध्यम से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ेगा। इसके निर्माण से लखनऊ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर के बीच यात्रा सुगम और त्वरित हो जाएगी।



यह परियोजना इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एवं कन्स्ट्रक्शन (EPC) मोड में क्रियान्वित की जाएगी। इस एक्सप्रेसवे के पूरा होने पर उत्तर प्रदेश में पूर्व, पश्चिम और उत्तर-दक्षिण दिशा में एक्सप्रेसवे नेटवर्क का एक त्रिकोण (ट्राइएंगल) तैयार हो जाएगा, जिससे राज्य में यातायात व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार आएगा।



सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, यह परियोजना राज्य में किसी भी कोने से सुगम, बाधारहित और तेज़ यातायात सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही, निर्माण और संचालन से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन भी होगा।


सरकार का मानना है कि इस तरह की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं न केवल यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएंगी, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देंगी।