द पाम अकैडमी स्कूल की चित्रकला प्रतियोगिता सपन्न, बच्चे हुए पुरस्कृत
मानव को रोटी, कपड़ा, मकान कला की प्रमुख देंन---मुख्य अतिथि रवीन्द्र कुशवाहा
प्रयागराज।।द पाम एकेडमी स्कूल करेलाबाग प्रयागराज शाखा में आज चित्रकला एवं रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया और अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों के चित्रकला के विविध आयामों, रंग के विभिन्न मॉडलों व नवाचारों से अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवीन्द्र कुशवाहा सदस्य राज्य ललित कला अकादमी संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश को सर्वप्रथम पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं गिफ्ट हैम्पर से मंच पर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों के उत्साह-वर्धन करते हुए अपने संबोधन में बताया कि जब विज्ञान की खोज नहीं हुई थी तो मानव जीवन को रोटी, कपड़ा और मकान कला की प्रमुख देन रही है, जो जीवन का मुख्य आधार है। कला तो पाषाण काल से आधुनिक काल तक मनुष्य को कलात्मक ढंग से जीवन जीना सिखाती आई है।
अंत में मुख्य अतिथि एवं इस चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक (जज ) रवीन्द्र कुशवाहा तथा विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य मोहम्मद सगीर ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया व उनके चित्रों की सराहना कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सालेहा मदनी तथा निदेशक आलममुल्लाह सिद्दीकी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय बच्चों के कार्यक्रम को देकर इस आयोजन को गौरवान्वित किया।