देवरिया की पुलवामा हमले के शहीद की बेवा ने शरद पवार के बयान पर दी तीखी प्रतिक्रिया : झूठ बोल रहे है पवार


 देवरिया की पुलवामा हमले के शहीद की बेवा ने शरद पवार के बयान पर दी तीखी प्रतिक्रिया : झूठ बोल रहे है पवार
कुलदीपक पाठक

देवरिया 21 सितम्बर 2019 ।। पुलवामा में शहीद देवरिया जिले के छपिया जय देव गांव के निवासी शहीद विजय मौर्य की पत्नी विजय लक्ष्मी  ने शरद पवार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी बातों में एकदम झूठ दिखाई दे रही है । उनको ऐसा नहीं सोचना चाहिए सरकार के बारे मे । पुलवामा हमला जो हुआ है यह एक बहुत बड़ा हादसा था । लेकिन अब तक जो भी मोदी जी करवा रहे हैं। बहुत अच्छा हो रहा है सुनने में भी बहुत अच्छा लग रहा है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटा है हम लोग बहुत खुश हैं जो भी हो रहा है बहुत अच्छा हो रहा है। पुलवामा जैसा दोबारा हमला होने के बयान पर शहीद की पत्नी विजयलक्ष्मी ने कहा कि देखने में तो ऐसा नहीं लग रहा है कि दोबारा पुलवामा जैसा हमला होगा | पुलवामा हमले के बाद जिस तरह से जम्मू में
आतंकवादियों और उग्रवादियों पर कारवाही हो रही है उससे लग रहा है की फिर ऐसा घटना किसी भी सैनिक के साथ नहीं होगी जैसे हम लोग झेल रहे हैं । उस तरह से अब किसी की बहन बेटियां और मां के साथ नहीं होगा वे  विधवा नहीं होगी। जो भी हो रहा है बहुत बढ़िया हो रहा है। शरद पवार जी जो भी कहे हैं उनकी गलत सोच है उनको ऐसा नहीं करना चाहिए | पुलवा हमले को लेकर कोई भी नेता राजनीति न करे और इसे राजनीति से न जोड़ा जाए।
    आपको बता दे की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था  कि महाराष्ट्र के लोगों में भाजपा नेतृत्व को लेकर बहुत असंतोष है। केवल पुलवामा जैसी घटना ही लोगों का मूड बदल सकती है| ‘‘लोकसभा चुनाव 2019 के पहले लोगों में नरेंद्र मोदी सरकार के प्रति गुस्सा था। मगर पुलवामा हमले ने पूरी स्थिति को बदलकर रख दिया। आगामी विधानसभा चुनाव के पहले मैं प्रदेश सरकार के खिलाफ बीते कुछ महीनों से लोगों में गुस्सा देख रहा हूं।’’हमारी कोशिश धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक  साथ लाने की है।

Post Comment