गोरखपुर : 70 देशो के प्रतिनिधियों ने कुम्भ की व्यवस्था देखी, हुए बहुत खुश : नन्द गोपाल नंदी मंत्री


 70 देशो के प्रतिनिधियों ने कुम्भ की व्यवस्था देखी,  हुए बहुत खुश  : नन्द गोपाल नंदी मंत्री 
ए कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 28 दिसम्बर 2018 ।। गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित व्यापारियो के सम्मलेन में पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने प्रयागराज में हो रहे ऐतिहासिक कुम्भ के मेले में होने वाले हवाई व अन्य व्यवस्था को लेकर कहा, कि प्रयागराज माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रयासो से विश्व की अमोल धरोहर के रूप में युनिस्को ने कुम्भ मेले को मान्यता दी है, इसको देखते हुए प्रयागराज का इस बार का कुम्भ पिछली बार से लगभग दो गुने क्षेत्र लगभग 34 सौ हेक्टेयर में लग रहा है । अभी माननीय मुख्य मंत्री जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि के तौर पर मै गोवा के मुख्यमंत्री और माननीय राज्यपाल से भी मिलकर आया हूँ । हम मंदिर, मठ में जाकर और एक प्रेस कांफ्रेंस करके गाँव गाँव यानी प्रत्येक गाँव से लोग आये इसका निवेदन किये है, हर जगह से लोग आएंगे ऐसी परिकल्पना के साथ भव्य और दिव्य तौर पर प्रयागराज को तैयार करके स्वागत के लिये तैयार है । 15 जनवरी से शुरू हो रहे कुम्भ मेले की सभी तैयारियों को पूर्ण करके इसको अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर भारत की पुरातन संस्कृति को भव्यरूप में दर्शाने के लिये हम सब तैयार है । हेलीकाप्टर के लिये नया एयरपोर्ट अभी नया बनाया गया है, जिसका माननीय प्रधानमंत्री जी ने 16 दिसम्बर को शुभारम्भ किया है । नए फ्लाई ओवर बने है, लगभग 43 सौ करोड़ रूपये की योजनाओं का वहां पर शिलान्यास और लोकार्पण  हुआ है, आप लोगो को जान कर ख़ुशी होगी कि लगभग 70 देशो के प्रतिनिधि मेला में आये और वहां की व्यवस्था देख कर बहुत खुश हुए और हम सब स्वागत के लिए तैयार है ।


Post Comment