Breaking News

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालने वाली संगोष्ठी सम्पन्न





बलिया।नगर के दीनदयाल चौराहे पर रविवार को एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महान राष्ट्रवादी विचारक और जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालना था।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री संजय राय रहे । गोष्ठी को संबोधित करते हुए  डॉक्टर मुखर्जी के जीवन, राष्ट्रभक्ति और उनके बलिदान को प्रेरणास्रोत बताया।



 कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जो राष्ट्रहित में निरंतर कार्य कर रही है। यह पार्टी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों और विचारों पर ही आगे बढ़ रही है।



 राजीव मोहन चौधरी ने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने नारा दिया था—"एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे", जो आज भी प्रत्येक राष्ट्रभक्त के लिए प्रेरणादायक है।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनके आदर्शों पर चलने और राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया। इस मौके पर मनोज पाण्डेय,अनुप सिंह, अमित सिंह, सत्येन्द्र सिंह सोनू, धनन्जय सिंह,संजय चौबे, अमित गुप्ता, देवब्रत दूवे, अखिलेश राय आदि लोग उपस्थित रहे।