Breaking News

प्लास्टिक मुक्त ददरी में प्लास्टिक ही प्लास्टिक,जिम्मेदारों ने मूंद रखी है आंखे



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। ऐतिहासिक पौराणिक सांस्कृतिक रूप से बलिया की पहचान कहलाने वाले ददरी मेला प्रशासनिक उपेक्षा के चलते अपनी बदहाली पर आंसू बहाने के लिये मजबूर है । आलम यह है कि सीएम योगी के सख्त आदेश के बावजूद जिसमे ददरी मेला को पूर्ण रूप से प्लास्टिकमुक्त रखने का आदेश दिया गया था,उसकी नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व वाली अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने जमकर धज्जियां उड़ाते हुए मेले को प्लास्टिक युक्त बना दिया है ।



मेला शुरू होने से पहले जिलाधिकारी बलिया ने भी नगर पालिका के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि  मेले में प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग नही होना चाहिये और जगह जगह प्लास्टिक मुक्त मेला की होर्डिंग लगानी थी, लेकिन यह कही दिख नही रहा था ।

बाबा भृगु की यह असीम कृपा है कि मेला अव्यवस्थाओं के बीच भी चल रहा है और लोग मेला का आनंद ले रहे है ।