पिनैकल टेक्नो स्कूल में पी-स्टार परीक्षा का सफल आयोजन, 600 बच्चों ने लिया भाग
बलिया।। पिनैकल टेक्नो स्कूल में आयोजित पी-स्टार परीक्षा में जिले भर के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया! लगभग 600 बच्चों ने दो शिफ्टों में इस परीक्षा में भाग लिया, जिसमें पहली शिफ्ट में 350 और दूसरी पाली में 250 बच्चों ने भाग लिया।
स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका पांडेय ने बताया कि यह परीक्षा पूरी तरह से निशुल्क थी, जिसमें हमारे जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के प्रति प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना और उनके ज्ञान को परखना है।
स्कूल के निदेशक प्रवीण पांडेय ने बताया कि इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित की गई है।
स्कूल के सभी अध्यापक गण इस परीक्षा के दौरान उपस्थित रहे और बच्चों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया। स्कूल प्रशासन ने बताया कि इस परीक्षा के आयोजन में सभी अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
जो बच्चे इस परीक्षा से वंचित रह गए हैं, उनके लिए इस परीक्षा का दूसरा चरण 21 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। वे बच्चे इस परीक्षा को 21 दिसंबर को दे सकते हैं, जो पूरी तरह से निशुल्क है।स्कूल प्रशासन ने परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।




