Breaking News

पीड़ितों के दुःख में सहभागी बनना ही सच्ची सेवा : निर्भय नारायण सिंह

 




डॉ सुनील कुमार ओझा

बैरिया बलिया।। बैरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चक्की–नौरंगा गांव में गंगा कटान से प्रभावित पीड़ित परिवारों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


इस दौरान पीड़ितों की पीड़ा और संघर्ष को देखकर समाजसेवी निर्भय नारायण सिंह बोले कटान पीड़ितों का दर्द सिर्फ तस्वीरों में नहीं हकीकत में महसूस किया जा सकता हैं,पीड़ित परिवारों के दुख में सहभागी बनना ही सच्ची सेवा है।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कटान प्रभावित ग्रामीण उपस्थित रहे। निर्भय नारायण सिंह ने पीड़ितों से संवाद करते हुए कहा कि कटान सिर्फ जमीन नहीं, लोगों की पूरी जिंदगी छीन लेता है। ऐसे में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा रहना हम सभी की जिम्मेदारी है।


कम्बल वितरण के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों और जरूरतमंदों को प्राथमिकता दी गई। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता रही।


ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल के लिए निर्भय नारायण सिंह का आभार जताते हुए कहा कि कठिन समय में मिला यह सहयोग उनके लिए बड़ी राहत है।