ईओ मणि मंजरी राय कथित आत्महत्या/हत्याकांड : मुख्य आरोपी चेयरमैन भीम गुप्ता ने कोर्ट में किया समर्पण
बलिया ।। जनपद के नगर पंचायत मनियर की अधिशासी अधिकारी रही मणि मंजरी राय कथित आत्महत्या कांड के मुख्य आरोपी नगर पंचायत मनियर के चेयरमैन भीम गुप्ता ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश कुशवाहा की अदालत में समर्पण कर दिया । जहां से मजिस्ट्रेट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने का आदेश दिया हैं। इसके पूर्व 27 अक्टूबर को ऑपरेटर अखिलेश को पुलिस ने कथित रूप से समर्पण के दौरान गिरफ्तारी दिखा कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था,जहां से अखिलेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था ।
उल्लेखनीय है कि 6 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के आवास विकास स्थित किराये के अपने फ्लैट में फांसी के फंदे से लटकी हुई ईओ मणि मंजरी राय का शव मिला था । पुलिस ने मणि मंजरी राय के भाई विजय की तहरीर पर चेयरमैन, ऑपरेटर और टैक्स क्लर्क और पूर्व इओ सिकन्दरपुर संजय राव,चालक सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया था। इस दौरान न्याय पाने की आस में सभी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर रहकर गिरफ्तारी से बचने के लिये माननीय उच्च न्यायालय की शरण मे गये थे,जहां से अपील खारिज होने के बाद मजबूरन चेयरमैन को आज आत्मसमर्पण करना पड़ा । चेयरमैन ने बुधवार को अपरान्ह न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष समर्पण किया, जहां से उनके आवेदन को निरस्त करते हुआ उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके पूर्व कोतवाली पुलिस द्वारा चालक चंदन वर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और नगर पंचायत सिकंदरपुर के ईओ संजय राव अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं । जबकि टैक्स लिपिक विनोद सिंह उच्च न्यायालय से पहले ही जमानत पर हैं। चेयरमैन श्री गुप्ता की ओर से डा०संजय गुप्ता एडवोकेट ने पैरवी की।
Post Comment