शनिवार को मानेगी बकरीद,घरों के अंदर ही करे कुर्बानी :फरंगी महली
ए कुमार
लखनऊ ।।
शनिवार को देशभर में मनाया जाएगा ईद-उल-अज़हा का पर्व।
बक़रीद के मद्देनजर मुस्लिम धर्मगुरु ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने जारी की अपील।
सरकार की गाइडलाइंस का पालन किया जाए - फरंगी महली
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की एडवाइज़री पर करें अमल - फरंगी महली
घरों में रहकर ईद-उल-अज़हा का पर्व मनाए - फरंगी महली
घरों में नामाज़ अदा कर कुर्बानी करें - फरंगी महली
कुर्बानी की जगह को सैनिटाइज करें - फरंगी महली
मास्क और ग्लव्स का इस्तेमाल करें - फरंगी महली
कुर्बानी का एक हिस्सा गरीबों में बांटे - फरंगी महली
ईद-उल-अज़हा की नामाज़ में कोरोना के खात्मे की विशेष दुआ करें - फरंगी महली
बक़रीद पर कही भी भीड़ इखट्ठा न करें - फरंगी महली
रमज़ान, ईद की तरह बक़रीद पर भी एहतियात बरतें - फरंगी महली