Breaking News

बड़ी खबर :राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव, सुरक्षा में तैनात 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित



ए कुमार
अयोध्या ।।
साधु संतों में फैल रहा कोरोना। राम जन्मभूमि का पुजारी प्रदीप दास आया कोरोना पाजिटिव। प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का शिष्य है राम जन्म भूमि का पुजारी प्रदीप दास।राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी के साथ-साथ चार पुजारी करते हैं सेवा राम लला की। होम आइसोलेट किया गया पुजारी प्रदीप दास। राम जन्म भूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी आए कोरोना पाजिटिव।5 अगस्त को प्रधानमंत्री होंगे अयोध्या में।