Breaking News

गोमती नदी में स्नान करने गयी पांच युवतियां डूबी,मचा हड़कम्प



ए कुमार
वाराणसी ।।

मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने तीन को बचाया। एनडीआरएफ जाल डाल नदी में  2 डूबी युवतियों की अब भी कर रही तलाश।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में हुआ हादसा, मौके पर ग्रामीणों की भीड़।

 धौरहरा के गोमती नदी में दसवां संस्कार का श्राद्ध स्नान करने गयी थी गांव की महिलाये व युवतियां।

एक ही परिवार की पांच युवतियां नदी में डूब गयी थी तीन को कड़ी मशक्कत कर बचाया जा सका एक की हालत गम्भीर। दो अस्पताल में हुई भर्ती।

एनडीआरएफ संग एसओ चौबेपुर संजय त्रिपाठी मौके पर मौजूद, चल रहा बचाव कार्य।