Breaking News

ममता ने केंद्र को दिखाई फिर आंखे : कमिश्नर से केंद्र द्वारा मेडल वापसी पर ममता देंगी प्रदेश का सबसे बड़ा सम्मान




8 फरवरी 2019 ।।

केंद्र सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी मुखर होकर सामने आईं हैं. उनके साथ धरने पर बैठे पांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिए गए मेडल को वापस लेने की खबरों पर ममता ने अपना रुख स्पष्ट किया है. सीएम ममता ने शुक्रवार को केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन पुलिस अधिकारियों का मेडल छीना जाता है, तो वो उन अधिकारियों को राज्य के सर्वोच्च पुरस्कार 'बंग विभूषण' से सम्मानित करेंगी.

रविवार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजकुमार से पूछताछ करने की नाकाम कोशिश के बाद बीजेपी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के साथ सीएम ममता खासी नाराज नजर आईं. शारदा चिट फंड घोटाले के मामले में सीबीआई अधिकारी कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के साथ पूछताछ करना चाहते थे. लेकिन ममता बनर्जी  केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन कर दिया था.
बता दें शारदा चिटफंड स्कैम पश्चिम बंगाल का एक बड़ा आर्थिक घोटाला है. जिससे कई बड़े नेताओं के नाम जुड़े हैं. दरअसल, इस कंपनी पर आरोप है कि पैसे ठगने के लिए लोगों से लुभावने वादे किए थे और रकम को 34 गुना करके वापस करने के लिए कहा था. इस घोटाले में करीब 40 हजार करोड़ की हेर-फेर हुई थी. साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिए थे कि इस मामले की जांच करे. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम पुलिस जांच में सहयोग करने का आदेश दिया था.

शारदा ग्रुप ने महज 4 सालों में पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड, उड़ीसा और नॉर्थ ईस्ट राज्यों में अपने 300 ऑफिस खोल लिए. पश्चिम बंगाल की इस चिटफंड कंपनी ने 20,000 करोड़ रुपये लेकर दफ्तरों पर ताला लगा दिया था.

सीपी आवास में सीबीआई अधिकारियों की एंट्री ब्लॉक कर दी गई थी. ममता बनर्जी ने जांच एजेंसी पर नरेंद्र मोदी और अमित शाह के निर्देशों पर काम करने का आरोप लगाया था.

कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार रविवार और सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरने के दौरान मंच पर लगातार बैठे थे. इसी मंच से ममता बनर्जी सीबीआई का विरोध कर रही थी.

इसके बाद 5 फरवरी को गृह मंत्रालय ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए थे. गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को इसको लेकर एक पत्र लिखा था. गृह मंत्रालय ने राजीव कुमार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा था.