गोरखपुर : चोरी की आठ लग्जरी वाहनों के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार
चोरी की आठ लग्जरी वाहनों के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार , बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है आरोपी
ए कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 8 फरवरी 2019 ।।
गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर से पुलिस ने एक कैसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो लग्जरी वाहनों चोरी कर ट्रेवेल में उन्हें चलवा कर एश की जिन्दगी जी रहा था, पुलिस ने इसके पास से चोरी की आठ लग्जरी कार-ट्रेवेलर और मोटरसाइकिल बरामद की है । सारी गाड़िया पश्चिमी यूपी के नोएडा से खरीदी गई हैं । ये शातिर चोर चोरी की गाडियीं से ट्रैवल एजेंसी चला कर ऐश की जिंदगी जी रहा था ।
वीओ - पुलिस लाइन सभागार में गोरखपुर के एसएसपी डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता ने घटना का खुलासा किया है । उन्होंने बताया, कि आरोपी भानू प्रताप सिंह उर्फ मंकू सिंह बलिया जिले के सुखपुरा इलाके के हनुमानगंज का रहने वाला है, वो गोरखपुर में कैंट इलाके के तारामंडल में सिद्धार्थ एंक्लेव कॉलोनी में रहता है ।
बाईट - डॉ सुनील कुमार गुप्ता (एससपी)
वीओ - गोरखपुर पुलिस ने आरोपी के पास से इनोवा फॉर्च्यूनर टेंपो ट्रैवलर जैसी लग्जरी गाड़ियां बरामद की है, ये सभी गाड़ियां चोरी की हैं, इनमें तीन मोटरसाइकिल भी है, 8 लग्जरी गाड़ियों में 5 चोरी की साबित हो गई है, तीन अन्य गाड़ियों के चोरी के होने की संभावना है, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है, ये सभी गाड़ियां पश्चिमी यूपी के नोएडा के गढ़मुक्तेश्वर से भूरा उर्फ नौशाद नामक युवक से खरीदी गई हैं । पुलिस ने देर रात आरोपी भानु प्रताप सिंह को कैंट इलाके के चम्पादेवी पार्क वाटरपार्क रोड से पकड़ा है, उसके पास से सभी चोरी की गाड़ियां बरामद कर ली गई हैं, पुलिस इनके मालिकों का पता लगाने में जुटी है ।
वीओ - पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कैंट थाने में आईपीसी की धारा 41/102 CRPC, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस ने आरोपी के पास से फार्च्यूनर, सफेद हुण्डई क्रेटारंग, सफेद होन्डा सिटी, तीन इनोवा, महेन्द्रा स्कार्पियो, बुलेट मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और टैम्पो ट्रैवलर, बरामद किया है ।
वीओ - पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, ।जहां से उसे जेल भेज दिया गया, चोरी की गाड़ियों के साथ एक आरोपी की गिरफ्तारी ने यह साबित कर दिया है, कि चोरों के ये गिरोह पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक फैला हुआ है, पुलिस इस गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है ।
ए कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 8 फरवरी 2019 ।।
गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर से पुलिस ने एक कैसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो लग्जरी वाहनों चोरी कर ट्रेवेल में उन्हें चलवा कर एश की जिन्दगी जी रहा था, पुलिस ने इसके पास से चोरी की आठ लग्जरी कार-ट्रेवेलर और मोटरसाइकिल बरामद की है । सारी गाड़िया पश्चिमी यूपी के नोएडा से खरीदी गई हैं । ये शातिर चोर चोरी की गाडियीं से ट्रैवल एजेंसी चला कर ऐश की जिंदगी जी रहा था ।
वीओ - पुलिस लाइन सभागार में गोरखपुर के एसएसपी डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता ने घटना का खुलासा किया है । उन्होंने बताया, कि आरोपी भानू प्रताप सिंह उर्फ मंकू सिंह बलिया जिले के सुखपुरा इलाके के हनुमानगंज का रहने वाला है, वो गोरखपुर में कैंट इलाके के तारामंडल में सिद्धार्थ एंक्लेव कॉलोनी में रहता है ।
बाईट - डॉ सुनील कुमार गुप्ता (एससपी)
वीओ - गोरखपुर पुलिस ने आरोपी के पास से इनोवा फॉर्च्यूनर टेंपो ट्रैवलर जैसी लग्जरी गाड़ियां बरामद की है, ये सभी गाड़ियां चोरी की हैं, इनमें तीन मोटरसाइकिल भी है, 8 लग्जरी गाड़ियों में 5 चोरी की साबित हो गई है, तीन अन्य गाड़ियों के चोरी के होने की संभावना है, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है, ये सभी गाड़ियां पश्चिमी यूपी के नोएडा के गढ़मुक्तेश्वर से भूरा उर्फ नौशाद नामक युवक से खरीदी गई हैं । पुलिस ने देर रात आरोपी भानु प्रताप सिंह को कैंट इलाके के चम्पादेवी पार्क वाटरपार्क रोड से पकड़ा है, उसके पास से सभी चोरी की गाड़ियां बरामद कर ली गई हैं, पुलिस इनके मालिकों का पता लगाने में जुटी है ।
वीओ - पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कैंट थाने में आईपीसी की धारा 41/102 CRPC, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस ने आरोपी के पास से फार्च्यूनर, सफेद हुण्डई क्रेटारंग, सफेद होन्डा सिटी, तीन इनोवा, महेन्द्रा स्कार्पियो, बुलेट मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और टैम्पो ट्रैवलर, बरामद किया है ।
वीओ - पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, ।जहां से उसे जेल भेज दिया गया, चोरी की गाड़ियों के साथ एक आरोपी की गिरफ्तारी ने यह साबित कर दिया है, कि चोरों के ये गिरोह पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक फैला हुआ है, पुलिस इस गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है ।