रेवती बलिया : मिट्टी के डूहा में दबने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत
मिट्टी के डूहा में दबने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत
रेवती बलिया 8 फरवरी 2019 ।।
रेवती बलिया स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिकाल पुर निवासिनी 4 वर्षीय बालिका धनवती पुत्री छोटेलाल राम सुबह लगभग 9:00 बजे अपने घर से बाहर खेल रही थी खेलते खेलते अचानक बारिश आ गई बारिश से बचने के लिए उसने घर के पास ही एक अंदर से खोखला मिट्टी के डूहा में दुबक गई अंदर से खोखला होने के कारण ऊपर से अचानक मिट्टी उसके शरीर पर गिर गई और उसी में दबकर उसकी मौत हो गई आनन फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रेवती बलिया 8 फरवरी 2019 ।।
रेवती बलिया स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिकाल पुर निवासिनी 4 वर्षीय बालिका धनवती पुत्री छोटेलाल राम सुबह लगभग 9:00 बजे अपने घर से बाहर खेल रही थी खेलते खेलते अचानक बारिश आ गई बारिश से बचने के लिए उसने घर के पास ही एक अंदर से खोखला मिट्टी के डूहा में दुबक गई अंदर से खोखला होने के कारण ऊपर से अचानक मिट्टी उसके शरीर पर गिर गई और उसी में दबकर उसकी मौत हो गई आनन फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।