Breaking News

दिल्ली एनसीआर में आया 5.7 रिक्टर स्केल का भूकम्प , शाम 6 बजे आया झटका




2 फरवरी 2019 ।।

दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम को छह बजे के आसपास झटके महसूस किए गए है. फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक स्टडी में सामने आया था कि राजधानी दिल्ली में भीषण भूकंप आ सकता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक हिमालय क्षेत्र में निकट भविष्य में उच्च क्षमता वाले भूकंप की आशंका थी. स्टडी के मुताबिक भूकंप की वजह हिमालय  में बहुत अधिक खिंचाव है. इसमें कहा गया था कि अगर ऐसा होता है तो दिल्ली के कई इलाकों में 8.5 तीव्रता का भूकंप आ सकता है.8.5 की तीव्रता इतनी ज़्यादा होती है कि राजधानी की सिर्फ 20 प्रतिशत बिल्डिंगें ही इसे झेल पाएंगी.