Breaking News

गोरखपुर : बीजेपी की नईया पार लगाएंगी महिलाये , बताया प्रियंका से हमे डर नहीं : दर्शाना सिंह प्रदेश अध्यक्ष

 बीजेपी की नईया पार लगाएंगी महिलाये , बताया  प्रियंका से हमे डर नहीं : दर्शाना सिंह प्रदेश अध्यक्ष 

ए कुमार की रिपोर्ट


गोरखपुर 2 फरवरी 2019 ।।

 चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे अन्य पार्टियों की तरह बीजेपी की महिला मोर्चा भी कमर कस कर इस चुनावी समर में उतरने का इंतजार ही नही कर रही है बल्कि इसके लिए अपने आप को और दूसरी महिलाओं को तैयार भी कर रही है । इसी क्रम में आज गोरखपुर पहुंची महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह का महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया, और सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम कमल सन्देश अभियान में पहुुँची दर्शना सिंह ने कहा, कि पुरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा के विधान सभा स्तर पर सम्मलेन हो रहा है, और उसी को लेकर आज यहाँ आये है । प्रियंका गांधी के कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनकर मैदान में आ जाने से आप लोगो को डर नही लग रहा है ? पर दर्शना सिंह ने कहा, कि प्रियंका जी तो शुरू से ही वहा पर काम कर रही थी, अभी महासचिव बना दिया गया, तो उनसे हमे कोई डर नहीं है, हमारी महिला मोर्चा की टीम
पूरी तरह से चुनाव के लिये तैयार है । हमारी सक्रिय कार्यकर्त्ती 5 की संख्या में हर बूथ पर तैनात है, और हम हर तरह से तैयार है, हमे किसी से डर नहीं है । जनता से क्या वादे आप लोग कर रही है के जबाब में श्रीमती सिंह ने कहा कि हमारी सरकार जब वादे करती है, तो उसे पूरा भी करती है, और इस तरह के सम्मलेन के द्वारा सरकार की योजना को गांव स्तर तक पहुंचाने का प्रयास  कर रहे है ।







बयान : दर्शाना सिंह (महिला मोर्चा प्रदेश अध्यश)