आज की देश और दुनिया की दस बड़ी खबरें
आज की देश और दुनिया की दस बड़ी खबरें

17 दिसम्बर 2018 ।।
तीन राज्यों में आज कांग्रेस के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे और दिल्ली हाईकोर्ट आज 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में फैसला सुनाएगा. साथ ही पर्थ टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जल्दी खत्म करना चाहेगी. ये और इनके अलावा आज की जरूरी ख़बरें जो आपको जाननी चाहिए-
हिंदी पट्टी में बाकायदा कांग्रेस की वापसी
हिंदी पट्टी में बाकायदा कांग्रेस की वापसी
मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नये मुख्यमंत्री आज शपथ लेंगे.
मध्य प्रदेश में कमलनाथ, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री होंगे.
इन शपथ ग्रहण समारोहों में कई विपक्षी नेता भी मौजूद हो सकते हैं.
34 साल से न्याय का इंतजार
दिल्ली हाईकोर्ट सोमवार को वर्ष 1984 सिख विरोधी दंगों के मामले में निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली अपीलों पर फैसला सुना सकता है.
इस मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को बरी किया गया था.
29 अक्टूबर को कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.
दो महीने बाद नज़र आए मनोहर पर्रिकर
कैंसर से जूझ रहे गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर दो महीने बाद नज़र आए.
उन्होंने दो पुलों का मुआयना किया. इस दौरान उनकी नाक में पाइप (राइस ट्यूब) लगी हुई थी.
इसके बाद कई लोग उनके जज़्बे की तारीफ कर रहे हैं तो कई लोगों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी जताई है और बीजेपी पर पर्रिकर के स्वास्थ्य की अनदेखी का आरोप लगाया है.
पुलवामा एनकाउंटर पर इमरान खान ने दी भारत को धमकी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर के पुलवामा में हुए एनकाउंटर में सात नागरिकों के मारे जाने की निंदा की है.
इमरान खान ने इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र तक ले जाने की धमकी दी है.
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ की जगह पर इकट्ठी भीड़ के हमलों से बचने के लिए शनिवार को सुरक्षाबलों की गोलीबारी में सात नागरिक मारे गए थे.
श्रीलंका में 51 दिन की सियासी उठापटक के बाद रनिल विक्रमसिंघे फिर बने प्रधानमंत्री
श्रीलंका में प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त किए गए रानिल विक्रमसिंघे ने 51 दिन की सियासी उठापटक के बाद रविवार को दोबारा प्रधामंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल ली है.
राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने यहां राष्ट्रपति सचिवालय में एक सादे समारोह में विक्रमसिंघे को पद की शपथ दिलाई.
उनकी यह नियुक्ति तब हुई है जब महिंदा राजपक्षे ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया. सिरिसेना ने विक्रमसिंघे को हटाकर राजपक्षे को प्रधानमंत्री बनाया था.
PAN कार्ड हो जाएगा बेकार! अगर 31 मार्च तक नहीं किया ये काम
अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड (PAN) को आधार (Aadhaar) से लिंक नहीं किया है तो आपको काफी परेशानी हो सकती है.
इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 139एए के तहत आपका पैन 31 मार्च, 2019 के बाद इनवैलिड माना जाएगा.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने पैन को आधार के लिंक करने की समय सीमा बढ़ाकर 31 मार्च 2019 कर दिया था.
WhatsApp में आया कमाल का फीचर, अब यूजर्स को चैट में मिलेगा वीडियो का मज़ा
WhatsApp फिर एक नया फीचर लेकर आया है. जिसका नाम Picture in Picture (पिक्चर इन पिक्चर या PiP) मोड है.
यह नया फीचर WhatsApp पर आपके वीडियो देखने के अंदाज को बदल देगा. इस नए फीचर का ये फायदा होगा कि अगर आपके पास बाहर से कोई वीडियो आता है तो आप WhatsApp से बाहर जाए बगैर वहीं पर उस वीडियो को देख सकेंगे.
यानी अगर आपके पास WhatsApp पर Youtube का कोई लिंक आता है तो आप उसे वहीं देख सकेंगे.
दिलीप कुमार के बंगले पर बिल्डर की नजर, सायरा बानो ने PM मोदी से मांगी मदद
बॉलीवुड के वेटरन एक्टर दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने अपनी प्रॉपर्टी बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है.
सायरा बानो ने आरोप लगाया है कि एक बिल्डर उनकी प्रॉपर्टी को हथियाने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में वह जेल से रिहा हुआ है.
सायरा बानो ने ट्वीट कर पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जाहिर की है.
चीन में नंबर 6 खिलाड़ी पीवी सिंधु ने नंबर 5 नोज़ोमी ओकुहारा को हराया
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत लिया है.
ये पहला मौका है जब वर्ल्ड की नंबर-6 खिलाड़ी सिंधु ने टूर्नामेंट जीता है. इसके साथ ही वह बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.
ओकुहारा दुनिया की नंबर पांच खिलाड़ी हैं.
लाइव क्रिकेट स्कोर: चौथे दिन का खेल शुरू, ख्वाजा-पेन क्रीज़ पर
पर्थ टेस्ट में चौखे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 132/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया.
दूसरी पारी में तीसरे दिन तक उस्मान ख्वाजा 41 और टिम पेन 8 रन बनाकर खेल रहे थे.
अब तक ऑस्ट्रेलिया की कुल लीड 175 रन की हो गई है.
आज की देश और दुनिया की दस बड़ी खबरें
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
December 17, 2018
Rating: 5