मिस फिलीपीन्स कैटरिओना ग्रे के सिर सजा मिस यूनीवर्स का ताज
मिस फिलीपीन्स कैटरिओना ग्रे के सिर सजा मिस यूनीवर्स का ताज

17 दिसम्बर 2018 ।।
67वें मिस यूनीवर्स पैजेंट में विनर की घोषणा हो चुकी है. फिलीपीन्स की कैटरिओना ग्रे ने ये ताज हासिल किया है. यहां खास मेहमान के तौर पर पहुंचीं दक्षिण अफ्रीका की पूर्व मिस यूनिवर्स डेमी ले नेल पीटर्स ने कैटरिओना को अपने हाथों से ताज पहनाया. लंबा सफर तय करने के बाद मिस फिलिपीन्स, मिस साउथ अफ्रीका और मिस वेनिजुएला टॉप 3 फाइनलिस्ट में थीं. इनमें से मिस फिलिपीन्स कैटरिओना ग्रे विजेता रहीं. फर्स्ट रनरअप मिस साउथ अफ्रीका टैमरिन ग्रीन और सेकंड रनरअप मिस वेनिजुएला स्थेफनी गुटरेज रहीं.
इससे पहले टॉप 5 के राउंड में फिलिपीन्स, साउथ अफ्रीका और वेनिजुएला के अलावा प्यूर्तो रिको और वियतनाम की कन्टेस्टेंट शामिल थीं. तो वहीं Miss Universe 2018 के टॉप 10 राउंड में थाइलैंड के अलावा नेपाल, कनाडा, क्यूराकाओ, कॉस्टा रिका भी पहुंचे. भारत की तरफ से दावेदारी पेश कर रहीं मिस इंडिया नेहल चुदासमा टॉप 10 तक में जगह बना पाने में नाकाम रहीं.
इससे पहले टॉप 5 के राउंड में फिलिपीन्स, साउथ अफ्रीका और वेनिजुएला के अलावा प्यूर्तो रिको और वियतनाम की कन्टेस्टेंट शामिल थीं. तो वहीं Miss Universe 2018 के टॉप 10 राउंड में थाइलैंड के अलावा नेपाल, कनाडा, क्यूराकाओ, कॉस्टा रिका भी पहुंचे. भारत की तरफ से दावेदारी पेश कर रहीं मिस इंडिया नेहल चुदासमा टॉप 10 तक में जगह बना पाने में नाकाम रहीं.
इस साल के Miss Universe में पहली बार ट्रांसजेंडर कैंडिडेट ने भी इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था. स्पेन की ऐंजेला पॉन्स पहली Miss Universe में शिरकत करने वाली पहली ट्रांसजेंडर कैंडिडेट रहीं. भले ही वह टॉप 20 में जगह नहीं बना पाईं लेकिन जब वह स्टेज पर आईं तो वहां मौजूद लोगों ने उनका शानदार स्वागत कर हौसला बढ़ाया था.
Miss Universe 2018 में 94 देशों की सुंदरियां शामिल थीं. आखिर में मिस फिलिपीन्स के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजा. स्टीव हार्वे और ऐशले ग्रैहम इस शो को होस्ट कर रहे थे.
मिस फिलीपीन्स कैटरिओना ग्रे के सिर सजा मिस यूनीवर्स का ताज
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
December 17, 2018
Rating: 5