Breaking News

मिस फिलीपीन्स कैटरिओना ग्रे के सिर सजा मिस यूनीवर्स का ताज

मिस फिलीपीन्स  कैटरिओना ग्रे के सिर सजा मिस यूनीवर्स का ताज


17 दिसम्बर 2018 ।।

67वें मिस यूनीवर्स पैजेंट में विनर की घोषणा हो चुकी है. फिलीपीन्स की कैटरिओना ग्रे ने ये ताज हासिल किया है. यहां खास मेहमान के तौर पर पहुंचीं दक्षिण अफ्रीका की पूर्व मिस यूनिवर्स डेमी ले नेल पीटर्स ने कैटरिओना को अपने हाथों से ताज पहनाया. लंबा सफर तय करने के बाद मिस फिलिपीन्स, मिस साउथ अफ्रीका और मिस वेनिजुएला टॉप 3 फाइनलिस्ट में थीं. इनमें से मिस फिलिपीन्स कैटरिओना ग्रे विजेता रहीं. फर्स्ट रनरअप मिस साउथ अफ्रीका टैमरिन ग्रीन और सेकंड रनरअप मिस वेनिजुएला स्थेफनी गुटरेज रहीं.

इससे पहले टॉप 5 के राउंड में फिलिपीन्स, साउथ अफ्रीका और वेनिजुएला के अलावा प्यूर्तो रिको और वियतनाम की कन्टेस्टेंट शामिल थीं. तो वहीं Miss Universe 2018 के टॉप 10 राउंड में थाइलैंड के अलावा नेपाल, कनाडा, क्यूराकाओ, कॉस्टा रिका भी पहुंचे. भारत की तरफ से दावेदारी पेश कर रहीं मिस इंडिया नेहल चुदासमा टॉप 10 तक में जगह बना पाने में नाकाम रहीं.

Miss Universe 2018 में 94 देशों की सुंदरियां शामिल थीं. आखिर में मिस फिलिपीन्स के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजा. स्टीव हार्वे और ऐशले ग्रैहम इस शो को होस्ट कर रहे थे.