Home
/
Unlabelled
/
पर्थ टेस्ट: पर्थ में अनर्थ तय ! भारत पर हार का खतरा, जीत से 5 विकेट दूर ऑस्ट्रेलिया
पर्थ टेस्ट: पर्थ में अनर्थ तय ! भारत पर हार का खतरा, जीत से 5 विकेट दूर ऑस्ट्रेलिया

17 दिसम्बर 2018 ।।
एडिलेड टेस्ट में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया पर्थ में हार के कगार पर पहुंच चुकी है या यूं कहें पर्थ में अनर्थ तय है. खेल के चौथे दिन भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 112 रन बनाए और उसने पांच विकेट गंवा दिए. भारत ने राहुल(0), विजय(20), पुजारा(4), विराट कोहली(17), रहाणे(30) के विकेट गंवा दिए हैं. क्रीज पर हनुमा विहारी और रिषभ पंत हैं और ऐसा लग रहा है कि पांचवें दिन के पहले सेशन में ही टीम इंडिया पर्थ टेस्ट गंवा सकती है. दरअसल टीम इंडिया को अभी 175 रनों की जरूरत है और पर्थ की मुश्किल पिच को देखकर ऐसा नहीं लगता कि टीम इंडिया लंच तक भी टिक पाएगी.
इससे पहले पर्थ टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 243 रनों पर समेट दी. इस तरह टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला. दूसरी पारी में टीम इंडिया के हीरो मोहम्मद शमी रहे, जिन्होंने 56 रन देकर 6 विकेट लिए. बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए और इशांत शर्मा ने एक विकेट झटका. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी उस्मान ख्वाजा ने खेली वहीं कप्तान टिम पेन ने 37 रन बनाए. गेंदबाजी की बात करें तो नाथन लायन की फिरकी और हेजलवुड की सधी लाइन लेंथ ने टीम इंडिया को हार की ओर धकेल दिया. लायन ने कप्तान कोहली और मुरली विजय के अहम विकेट झटके. वहीं हेजलवुड ने पुजारा और रहाणे को चलता किया. मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में के एल राहुल को आउट किया.
इससे पहले पर्थ टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 243 रनों पर समेट दी. इस तरह टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला. दूसरी पारी में टीम इंडिया के हीरो मोहम्मद शमी रहे, जिन्होंने 56 रन देकर 6 विकेट लिए. बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए और इशांत शर्मा ने एक विकेट झटका. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी उस्मान ख्वाजा ने खेली वहीं कप्तान टिम पेन ने 37 रन बनाए. गेंदबाजी की बात करें तो नाथन लायन की फिरकी और हेजलवुड की सधी लाइन लेंथ ने टीम इंडिया को हार की ओर धकेल दिया. लायन ने कप्तान कोहली और मुरली विजय के अहम विकेट झटके. वहीं हेजलवुड ने पुजारा और रहाणे को चलता किया. मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में के एल राहुल को आउट किया.
पर्थ में 'अनर्थ' तय है!
ऑस्ट्रेलिया में चौथी पारी में चेज़ करते हुए टीम इंडिया को आखिरी बार जीत साल 2003 में मिली थी. भारत ने एडिलेड के मैदान पर 230 रनों का टारगेज चेज़ करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया था. टीम इंडिया ने विदेशी मैदान पर पिछली बार 200 से ज़्यादा का टारगेट श्रीलंका में साल 2010 में हासिल किया था. टीम इंडिया ने यहां धोनी की कप्तानी में 257 रनों का टारगेट हासिल किया था. अगर पिछले पांच साल की बात करें तो भारत ने 200 से ज्यादा का स्कोर एक भी बार चेज नहीं किया है. उसने 12 में से आठ मैच गंवाए हैं तो चार ड्रॉ रहे हैं.
पर्थ टेस्ट: पर्थ में अनर्थ तय ! भारत पर हार का खतरा, जीत से 5 विकेट दूर ऑस्ट्रेलिया
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
December 17, 2018
Rating: 5