Breaking News

पटना : अहमदाबाद में 47 मजदूर बने बंधक, जान बचाकर बिहार पहुंचे लोगों ने बताई आपबीती

अहमदाबाद में 47 मजदूर बने बंधक, जान बचाकर बिहार पहुंचे लोगों ने बताई आपबीती

पटना 8 अक्टूबर 2018 ।।

        गुजरात से उत्तर भारतीयों के पलायन के बीच अहमदाबाद के शेखपुरा में स्थानीय लोगों ने 47 मजदूरों को फैक्ट्री में बंधक बना लिया है और उनके साथ मारपीट की जा रही है । पिछले हफ्ते गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से रेप की घटना के बाद गुजरातियों का उत्तर भारतीय समुदाय के लोगों पर गुस्सा फूट पड़ा और उन पर लगातार हमले की घटना के बाद लोगों का वहां से पलायन जारी है. इस बीच गुजरात से भागकर बिहार पहुंचे लोगों ने शेखपुरा के जिलाधिकारी से मिलकर इसकी शिकायत करते हुए बताया कि अहमदाबाद में 47 मजदूरों को बंधक बना लिया गया है ।
शिकायतकर्ताओं का दावा है कि बंधक बनाए गए मजदूरों के साथ मारपीट भी की जा रही है. गुजरात से बचकर आने वाले मजदूरों ने स्थानीय जिलाधिकारी से मिलकर उनकी हिफाजत किए जाने की गुहार लगाई है ।