Breaking News

गोरखपुर : दशहरा त्यौहार को लेकर पिपराइच थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक , सभी लोग मिल जुल कर आपसी भाईचारा के साथ दुर्गापूजा का त्योहार मनाये

दशहरा त्यौहार को लेकर पिपराइच थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक

 
सभी लोग मिल जुल कर आपसी भाईचारा के साथ दुर्गापूजा का त्योहार मनाये


माहौल खराब करने वालो को किसी भी कीमत पर* *बख्शा नही जाएगा----- एस पी नार्थ


अमित कुमार की रिपोर्ट

गोरखपुर 8 अक्टूबर 2018 ।। पिपराइच थाने पर सोमवार को त्योहारो के मद्दे नजर पुलिस अधीक्षक उत्तरी रोहित सिंह सजवान की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गयी । बैठक में मुख्य रूप से त्यौहारों के विषय में चर्चा की गयी । 
बैठक की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक उत्तरी रोहित सिंह सजवान ने बैठक में आए हुए लोगो अपील किया कि दशहरे का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए तथा त्यौहार के मद्देनजर कोई अराजकता न फैलाए । साथ ही थानाध्यक्ष पिपराइच सारनाथ सिंह को आदेश दिए कि त्यौहारों में अराजक तत्वों से निपटने के लिए अलर्ट रहे । और यदि कोई अराजकता फैलाए या फैलाने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे साथ ही क्षेत्र में भी रात के समय गश्त किया करे ताकि क्षेत्र की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करे । साथ ही उन्होने यह भी कहा की दुर्गा पांडाल अपने निजी भूमि में बनाए ताकि किसी प्रकार का कोई विवाद ना हो और शांतिपूर्ण तरीके से आपस में मिलजुलकर दशहरे का त्यौहार सम्पन्न करे । सूत्रो की माने तो जबसे इंस्पेक्टर सारनाथ सिंह पिपराइच की कमान संभाले हैं तबसे क्षेत्र की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं । क्योकि पिपराइच थानाध्यक्ष ने कई ऐसी  बड़ी चुनौतीपूर्ण स्थितियों को बड़ी ही सूझ बूझ के साथ निपटाया हैं जो कोई शायद ही कर पाता इसीलिए इंस्पेक्टर सारनाथ सिंह से क्षेत्र की जनता एक उम्मीद के साथ जीवन व्यतीत कर रही हैं ।बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र की सम्मानित जनता के साथ साथ पिपराइच इंस्पेक्टर सारनाथ सिंह अपने स्टाप के साथ मौजूद रहे ।