Breaking News

गोरखपुर : डायल 100 के दरोगा ने सम्भ्रांत लोगों को अनायास गाली देकर किया अपमानित, लोगो मे रोष,दरोगा के खिलाफ दी तहरीर

डायल 100 के दरोगा ने सम्भ्रांत लोगों को अनायास गाली देकर किया अपमानित, लोगो मे रोष,दरोगा के खिलाफ दी तहरीर

अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 8 अक्टूबर 2018 ।। मुख्यमंत्री के गृह जनपद के डायल 100 के दरोगा व पुलिस कर्मी दरबाजे पर खड़े सम्भ्रांत लोगों को गाली देकर क्या साबित करना चाहते हैं।क्या यही पुलिस का असली चेहरा है।पीड़ितों ने थाने में आरोपी दरोगा के खिलाफ तहरीर देने के साथ उच्चाधिकारियों व सीएम को ट्वीट कर दरोगा के करतूत की जानकारी दे दी है।
   मामला कैम्पियरगंज का है। कैम्पियरगंज थाने पर तैनात डायल 100 पुलिस की पीआरबी 0337 के दरोगा ने रविवार की रात करीब 8 बजे राजू जैसवाल के दरबाजे पर बच्चे को खेला रहे श्रीप्रकाश अग्रहरि व अन्य युवकों को गालियां देकर भरे समाज मे अपमानित कर दिया।पीड़ित श्रीप्रकाश,प्रतीक,राजीव,  विकास आदि ने थाने पहुचकर तहरीर देते हुए बताया कि  पीआरबी 0337 पीआरबी पुलिस की बैन राजीव जैसवाल के दरबाजे के सामने सड़क पर खड़ी थी।हम युवक छोटे बच्चे को खेला रहे थे।उसी दौरान दरोगा रामजी गाड़ी का फाटक खोलकर उतरे और अनायास भद्दी गालियां देने लगे।