स्वदेशी मेला - 2025 का छठा दिन : बढ़ती लोकप्रियता और उद्यमिता को मिला नया आयाम
बलिया।। स्वदेशी मेला-2025 का छठा दिवस आज उत्साह, उमंग और निरंतर बढ़ती लोकप्रियता के साथ संपन्न हुआ। मेले में नागरिकों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे यह आयोजन जनपद बलिया में आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।
आज मेले के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को चेक वितरण किया गया। यह चेक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन एचडीएफसी बैंक, बलिया शाखा के शाखा प्रबंधक सतीश कुमार राव द्वारा किया गया। इस अवसर पर दो लाभार्थियों को ₹4,00,000 (चार लाख रुपये) के चेक, दो लाभार्थियों को ₹4,37,500 (चार लाख सैंतीस हज़ार पाँच सौ रुपये) के चेक तथा एक लाभार्थी को ₹2,63,000 (दो लाख त्रेसठ हज़ार रुपये) का चेक वितरित किया गया। लाभार्थियों ने सरकार की इस योजना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना युवाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बना रही है।
आज मेले का निरीक्षण संयुक्त आयुक्त, उद्योग विभाग, श्री रंजन चतुर्वेदी द्वारा किया गया। उन्होंने मेले की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं, आकर्षक प्रदर्शनी और अनुकरणीय आयोजन की सराहना की। विशेष रूप से उन्होंने “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना” स्टॉल को स्वदेशी मेले का मुख्य आकर्षण केंद्र बताया और उसकी सफल प्रस्तुति से अत्यंत प्रभावित हुए। उन्होंने उपयुक्त उद्योग, बलिया, श्री रवि कुमार शर्मा को इस भव्य आयोजन के सफल संचालन एवं उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए हार्दिक बधाई और प्रशंसा प्रदान की। मेले में विभिन्न ODOP उत्पादों, स्थानीय वस्तुओं और शासकीय योजनाओं के स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। वहीं, सांस्कृतिक मंच पर प्रस्तुत लोकगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और मेले के वातावरण को उत्सवमय एवं जीवंत बना दिया। स्वदेशी मेला-2025 न केवल स्थानीय उत्पादों और उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रहा है, बल्कि यह आयोजन प्रदेश में आत्मनिर्भरता, स्वदेशी भावना और उद्यमिता के प्रसार की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल सिद्ध हो रहा है।