बिजली विभाग की लापरवाही से एक शिक्षक की गयी जान
बलिया।। जनपद मे बिजली विभाग की लापरवाही से आम लोगों की जान जाने का सिलसिला जारी है। अभी कुछ दिनों पहले ही स्कूल से घर आ रही दो सगी बहनों की रास्ते मे टूट कर गिरे तार की चपेट मे आकर मरने की घटना से लोग अभी उबर भी नहीँ पाये थे कि आज भरौली मे स्कूल से पढ़ा कर घर के लिये बाइक पर बैठते ही शिक्षक के ऊपर हाई टेंशन तार के टूट कर गिरने से दर्दनाक मौत की घटना सामने आयी है। आज की घटना ने साबित कर दिया कि बलिया मे बिजली विभाग कब किसके लिये यमराज बन जाये, कहा नहीँ जा सकता है।
मिली खबर के अनुसार भरौली गोलम्बर स्थित रामगढ़ मार्ग पर स्थित माइटेक कान्वेंट पब्लिक स्कूल में अध्यापक मनीष सिंह 45 वर्ष दोपहर छुट्टी के बाद बक्सर बाई पास रोड स्थित अपने घर जाने के लिए बाइक पर जैसे ही बैठे कि ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार टूट कर उनके ऊपर गिर गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी गाड़ी में घायल शिक्षक को नरहीं सीएचसी लायी। अस्पताल पर पहले से मौजूद थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने एम्बुलेंस नहीं होने के कारण पुलिस की ही गाड़ी से जिला चिकित्सालय भेज दिए। नरहीं थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी मौत हो गई है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि हाई टेंशन तार के नीचे जली लगाने का नियम है जिससे तार टूटे भी तो जमीन पर नहीँ गिरे, लेकिन रिहायशी इलाकों से गुजरने वाले हाई टेंशन तार के नीचे जाली नहीँ लगायी गयी। निश्चित रूप से जाली का घोटाला हुआ है।