16 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक गांव-गांव में कैंप लगाकर अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री करने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश
फार्मर रजिस्ट्री को लेकर प्रशिक्षण आयोजित, मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश
बलिया। जनपद में किसानों की योजनाओं हेतु फार्मर रजिस्ट्री को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को गंगा बहुउद्देशीय सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, कृषि विभाग के अधिकारी, लेखपाल, कानूनगो एवं अन्य संबंधित कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को वीडियो के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया गया और उपस्थित कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान भी किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बलिया जिले की स्थिति फार्मर रजिस्ट्री के मामले में बेहद पीछे है। ऐसे में सभी संबंधित कर्मचारियों को मिशन मोड में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा, किसानों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में 16 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक विशेष अभियान चलाकर प्रत्येक राजस्व ग्राम में एक-एक कैम्प का आयोजन कराते हुए फार्मर रजिस्ट्री का कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चत करें। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना रजिस्ट्री के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।उन्होंने कानूनगो को निर्देश दिया कि धारा 24, 116 व 34 के अंतर्गत पैमाइश की रिपोर्ट समय से भेजी जाए।उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आने वाले त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गरीब आदमी की सेवा करना सबसे बड़ा पुन्य है। इस प्रशिक्षण में सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।