थानाध्यक्ष हल्दी ने दबोचे दो हत्यारोपी, सुनिल यादव हत्याकांड मे थी तलाश
हल्दी बलिया।। निरुपुर ढाले पर हुई दो गुटों की तकरार व गोलीबारी मे निरपराध सुनिल यादव नामक युवक की शनिवार को हुई हत्याकांड मे थानाध्यक्ष हल्दी रोहन राकेश सिंह को बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष हल्दी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 22.09.2025 को थाना हल्दी पुलिस टीम के थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह मय हमराहियान थाना हाजा से प्रस्थान कर मु0अ0सं0 158/2025 धारा 3(5),103(1) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी / पतारसी सुरागरसी हेतु क्षेत्र में लगी हुई थी। इसी बीच मुखबिर खास से सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तगण रविदास मन्दिर के पास नीरूपुर पिण्डारी मार्ग पर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के पास खड़े हैं, और कहीं जाने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष हमराही कर्म0 गण मय मुखबिर खास के साथ मौके पर पहुँचे। मुखबीर खास दूर से ही आरोपियों को दिखाकर हट गया। पुलिस टीम ने एकाएक दबिश देकर आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया ।
पकड़े गये व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम श्रवण दूबे उर्फ छोटक दूबे पुत्र स्व0 श्यामसुन्दर दूबे निवासी नीरूपुर नई बस्ती थाना हल्दी जनपद बलिया व दूसरे व्यक्ति से पूछा गया तो उसने अपना नाम अखिलेश कुमार राय पुत्र राम प्रवेश राय निवासी रैपुरा थाना हल्दी जनपद बलिया बताया । नाम पता तस्दीक होने पर कि उपरोक्त व्यक्ति मु0अ0सं0 158/2025 धारा 3(5),103(1) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण है कि कारण गिरफ्तारी बताकर समय 12.45 बजे रविदास मन्दिर के पास नीरूपुर पिण्डारी मार्ग पर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के समय मा0 उच्चतम न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के आदेशो – निर्देशो का पालन किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
सम्बन्धित अभियोगः-
1.मु0अ0सं0- 158/2025 धारा- 3(5),103(1) बी.एन.एस. थाना हल्दी जनपद बलिया
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
1. अभियुक्त श्रवण दुबे उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 57/2005 धारा 379/411 भादवि थाना हल्दी, बलिया
2. मु0अ0सं0 76/2013 धारा 110जी भादवि थाना हल्दी
3. मु0अ0सं0 113/2020 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना हल्दी बलिया
4. मु0अ0सं0 08/2024 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना हल्दी बलिया
2. अभियुक्त अखिलेश राय उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 58/2022 धारा 323, 452, 504, 506 थाना हल्दी, बलिया
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष उ0नि0 रोहन राकेश सिंह थाना हल्दी, बलिया
2. उ0नि0 संजय कुमार पाठक थाना हल्दी, बलिया
3. उ0नि0 सुभाष चन्द्र थाना हल्दी, बलिया
4. हे0का0 राकेश पाल थाना हल्दी, बलिया
5. का0 कृष्णा यादव थाना हल्दी, बलिया