Breaking News

मंगलवार से खुलेगा अमरनाथ मिश्र पी.जी. कॉलेज दूबेछपरा, बाढ़ के पानी से डूब गया था पूरा परिसर

 





गंगा का जलस्तर घटने पर महाविद्यालय  प्रशासन ने ली राहत की सांस, परिसर में अब भी कीचड़ व गंदगी


डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट 


दूबे छपरा बलिया ।। गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण अमरनाथ मिश्र पी.जी. कॉलेज, दूबेछपरा, पिछले महीने के तीन अगस्त से बाढ़ की चपेट में आ गया । इस दौरान तीन बार जलस्तर बढ़ने पर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओ की जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत पठन-पाठन बंद करना पड़ा और डेढ़ महीने तक पठन-पाठन पूरी तरह ठप रहा । यद्यपि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओ के पठन-पाठन के अतिरिक्त प्रवेश एंव अन्य प्रशासनिक गतिविधियां दूबेछपरा ढ़ाले पर कैम्प लगाकर पूरी की जाती रहीं ।

  अब गंगा का जलस्तर घटने लगा है और हालात सामान्य होने लगे हैं। ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने घोषणा की है कि कल से महाविद्यालय पुनः पू्र्ववत खुलेगा और नियमित कक्षाएं प्रारंभ होंगी ।हालांकि कॉलेज परिसर में अब भी बाढ़ का असर साफ दिख रहा है। चारों ओर गंदा पानी और कीचड़ फैला हुआ है, जिससे कक्षाएं शुरू होने में विद्यार्थियों और शिक्षकों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

 महाविद्यालय की प्राचार्य  प्रो०गीता ने कहा कि “जलस्तर घटने के साथ ही साफ- सफाई , शैक्षणिक व्यवस्था तत्काल बहाल कराने का प्रयास तीव्र गति से चल रहा है । हमारी प्राथमिकता विद्यार्थियों की पढ़ाई को जल्द से जल्द पटरी पर लाना और कोर्स निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराना है ।  ” 

 छात्र देवराज पाण्डेय ने बताया, “लंबे समय से कॉलेज की पढ़ाई  बंद थी। अब खुलने से पढ़ाई में तेजी आएगी ।”  वहीं छात्रा नेहा पाण्डेय ने कहा, “हालात अभी पूरी तरह सामान्य नहीं हैं, लेकिन कक्षाएं जितनी जल्दी शुरू हो राहत की बात है।”

 स्थानीय निवासी अनिल सिंह ने कहा कि “कॉलेज लंबे समय तक बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई। अब सबकी उम्मीद है कि जल्द वातावरण सामान्य हो जाएगा।”महाविद्यालय खुलने की सूचना से विद्यार्थियों और अभिभावकों में राहत की भावना है ।