दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत जे.एन.सी.यू. के वंचित छात्रों को पुनः अवसर
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय एवं समस्त सम्बंद्ध महाविद्यालयों के ऐसे विधार्थी जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने से वंचित रह गये थे, उन सभी वंचित समस्त वर्गों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः खोला गया है। डॉ छबिलाल, नोडल अधिकारी, छात्रवृत्ति ने शासन द्वारा दिये गये विवरण की जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान द्वारा मास्टर डाटा लॉक करना (कक्षा 11-12 को छोड़कर) 10 से 14 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है। छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 से 31 अक्टूबर निर्धारित है। इसके उपरांत छात्रों द्वारा फाइनल प्रिंट आउट निकालना एवं उसकी हार्ड कॉपी को छात्रों द्वारा वांछित संलग्नको सहित 01 नवम्बर तक अपने शिक्षण संस्थान में जमा करना होगा। 02 नवम्बर तक शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने के उपरांत पुनः त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों को छात्रों के स्तर से 08 नवंबर से 11 नवंबर 2025 तक सही करना होगा। अंत में 12 नवंबर को छात्रों द्वारा आवेदन पत्र को जमा करना एवं संस्थान द्वारा पुन: अग्रसारित करना निर्धारित किया गया है। नोडल अधिकारी ने उक्त विवरण के अनुसार छात्रों से निर्धारित समय में आवेदन पूर्ण करने की बात कही है।
विगत सत्र में आवेदन करने से वंचित समस्त छात्र पुनः आवेदन कर छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करें और अपने अध्ययन को सकुशल पूर्ण करें। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री एस एल पाल ने शासन के इस कदम के लिए धन्यवाद दिया है और समस्त सम्बंद्ध महाविद्यालयों से यह उम्मीद की है कि शासन द्वारा दिये गये समय सीमा में छात्रवृत्ति से सम्बंधित समस्त प्रकियाओं को पूर्ण कर ले। विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति से सम्बंधित समस्त दायित्वों को तकनीकी सहायक आकाश कुमार द्वारा सम्पन्न किया जा रहा है।