पिकअप की टक्कर से घायल युवक की अस्पताल ले जाते हुए रास्ते मे हुई मौत
नजरुल बारी
सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के लीलकर गांव के समीप बुधवारवार की शाम को एक तेज रफ्तार पिकअप ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर जाते समय रास्ते में ही व्यक्ति की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कठौड़ा गांव निवासी 34 वर्षीय धनु पटेल पुत्र शिवजी पटेल किसी कार्य से सिकन्दरपुर की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह लीलकर गांव के पास पहुंचे, सामने से तेज गति से आ रही एक पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बलिया ले जाते समय सुखपुरा के समीप धनु की मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहरा मच गया।