अटेवा जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
बलिया।।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अटेवा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आज चंद्रशेखर उद्यान(कम्पनी गार्डेन) में सम्पन्न हुई । आज की बैठक में रोष मार्च कार्यक्रम की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों के लिए योजना- रचना पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में सर्व प्रथम रोष मार्च कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए मार्च में शामिल अटेवा समेत जनपद के अन्य प्रमुख शैक्षिक एवं कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के प्रति हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि अटेवा के आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए निकट भविष्य में ब्लॉक एवं जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जायेगा।आज की बैठक में संजय कुमार पाण्डेय(कोषाध्यक्ष),विनय राय (जिला प्रवक्ता),मलय पाण्डेय(संगठन मंत्री),मीडिया प्रभारी द्वय पंकज कुमार सिंह एवं संजीव कुमार सिंह,राजीव कुमार गुप्ता(कार्यकारिणी सदस्य) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक समीर कुमार पाण्डेय एवं संचालन राकेश कुमार मौर्य(महामंत्री) ने की।