मोटर साइकिल की टक्कर से छात्रा हुई घायल
सिकंदरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र सिकंदरपुर अंतर्गत सिकंदरपुर-बलिया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक 14 वर्षीय छात्रा मोटरसाइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, पंदह निवासी चंद्रभान शर्मा की पुत्री अंकिता शर्मा साइकिल से पढ़ाई के लिए सिकंदरपुर जा रही थी। जैसे ही वह अमीर कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंची, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक छात्रा को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसे लगातार उल्टियां हो रही हैं।