वादकारी भवन व कन्वेंशन सेंटर का हुआ शुभारंभ
परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह व अधिवक्ताओं ने विधि-विधान से किया भूमिपूजन
बलिया: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की निधि से कलेक्ट्रेट परिसर में बनने वाले वादकारी भवन व कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन विधि-विधान से किया गया। कार्य का शुभारंभ व भूमिपूजन वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन बिहारी सिंह व परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह आदि ने पूजा-पाठ व नारियल फोड़ कर किया। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं व बाहर से आने वाले वादी आदि के लिए 18.65 लाख रुपए की लागत से वादकारी भवन का निर्माण कार्य होगा। इसके अलावा तहसील परिसर में 16.85 लाख रुपए से मीडिया कर्मियों आदि के लिए कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य होगा। इसके लिए लंबे समय से लोगों की मांग चली आ रही थी जिसे पूरा कर दिया गया है। कार्य को समयावधि में पूरा कराया जाएगा जिसका लोगों को लाभ मिले।
एडवोकेट विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि यह जमीन खाली पड़ी थी जिस पर वादकारी भवन बनने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। इसके लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह साधुवाद के पात्र हैं। इसके अलावा कन्वेंशन सेंटर का कार्य भी बहुत महत्वपूर्ण है। मीडिया कर्मियों के बैठने आदि के लिए इस जनपद में कोई व्यवस्था नहीं है जिससे उनको सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मीडिया कर्मी काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे जिससे इसके बन जाने से उनको काफी सहूलियत होगी। कार्यक्रम में अधिवक्ता हर्षवर्धन श्रीवास्तव, मनोज सिंह, नंदजी सिंह, संजय सिंह के अलावा नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, रिंकू दुबे, हर्ष सिंह, शिवजी सिंह चंदेल, विश्वजीत तिवारी, ढोलन तिवारी, धर्मेंद्र पांडेय, अमरीश पांडेय आदि मौजूद रहे।