रसड़ा में घूमने गए साथियों पर घेराबंदी कर ईंट -पत्थर से हमला, शांति भंग में पाबंद रजत जायसवाल अपनी पाबंदी अवधि के दौरान बना दंगा का आरोपी, केस दर्ज
रवि आर्य
बलिया। रसड़ा क़स्बा में अपने साथियों के साथ घूम रहे लड़कों को कुछ मनबढ़ व बदमाश किस्म के लोगों ने घेराबंदी कर उन पर ईंट-पत्थर से वारकर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें एक लड़के को गंभीर चोट आई है। पीड़ित पिता की तहरीर पर रसड़ा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
रसड़ा गोरया स्थान निवासी संतोष वर्मा पुत्र स्व. सुभाष वर्मा ने पुलिस को दिए तहरीर में उल्लेखित किया है कि शनिवार 02 अगस्त की रात्रि तक़रीबन 8:30 बजे उनका लड़का राज सोनी अपने कुछ साथियों के साथ रसड़ा पुरानी संघत घूमने गया था। तभी किसी बात को लेकर रजत जायसवाल,प्रद्युम्न जायसवाल, शिवम् जायसवाल, राहुल वर्मा सहित ग्यारह लोग घेरकर ईंट पत्थर से प्रहार कर दिए । जिससे मेरे पुत्र सहित पुत्र - मित्र विक्की चौरसिया को गम्भीर चोट आई है । पीड़ित पिता का कहना है कि पुत्र ने बताया कि उक्त लोगो के पास धारदार हथियार भी था । वहीं पीड़ित की तहरीर पर रजत जायसवाल, प्रद्युम्न जायसवाल, शिवम् जायसवाल, राहुल वर्मा सहित अज्ञात ग्यारह लोगों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125 (a)( लापरवाही या जल्दबाजी में किए गए उन कार्यों से संबंधित है जो मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालते हैं.) ,115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुँचाना) व 191(2)( दंगा" से संबंधित है) के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है।
पाबंदी अवधि के दौरान अभियुक्त रजत जायसवाल पर दंगा का केस
रवि आर्य
बलिया।।बीते जून माह में श्री नाथ बाबा मठ में रामलीला /मेला के संचालन को लेकर हुए द्वय पक्षों पर शांति भंग की कार्यवाही में एक पक्ष से रसड़ा पुरानी संघत निवासी रजत जायसवल पुत्र हरिद्वार भी सम्मिलित था। आपको बताते चलें कि उपजिला मजिस्ट्रेट रसड़ा नेछः माह तक शांन्ति व्यवस्था बनायें रखने के लिए 500,000 / (पाँच लाख) रू. का व्यक्तिगत बन्धपत्र के जरिये उक्त रजत जायसवाल को पाबंद किया था। परन्तु अभी पाबंदी के दो माह भी पूर्ण नहीं हुए कि अभियुक्त रजत ने अपनी पाबंदी अवधि के दौरान ही बवाल खड़ा करने, शांति भंग करने सहित दंगा जैसे मामले का मुख्य अभियुक्त बन गया।