खेल मे फर्जीवाड़ा भाग 4 : फर्जीवाड़े को रोकिये डीएम साहब, आज होने वाली प्रतियोगिता को एक दिन पहले ही करा लिये क्रीड़ा सचिव महोदय, मायूस होकर लौटे खिलाड़ी
शूटिंग के खिलाड़ी भी विद्यालय बंद होने से मायूस होकर लौटे घर
मधुसूदन सिंह
बलिया।। जिला क्रीड़ा समिति का फर्जीवाड़ा अब चरम पर पहुंच गया है जिलाधिकारी महोदय, आप इसमें हस्तक्षेप करें, अन्यथा बलिया मे विद्यालयी खेल का बेड़ा गर्क हो जायेगा। जिलाधिकारी महोदय आपको बता दे कि 3 अगस्त को जिला क्रीड़ा समिति द्वारा जारी खेल कैलेंडर के अनुसार जिम्नास्टिक की प्रतियोगिता होनी थी। यह प्रतियोगिता बलिया शहर से सटे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवकली मे होनी थी। लेकिन जब बच्चे यहां 10 बजे पहुंचे तो ताला बंद मिला। दो तीन घंटे इंतजार करने के बाद भी जब ताला नहीं खुला तो बच्चों के साथ आये शिक्षकों व बच्चों ने इस विद्यालय के प्रिंसिपल प्रदीप तिवारी से बात किये तो पता चला कि यहां आज होने वाली प्रतियोगिता कल ही स्टेडियम मे हो गयी है। सवाल यह उठ रहा है कि तिथि को एक दिन पहले करने का किस समिति की बैठक मे निर्णय किया गया। बलिया की यह जिला क्रीड़ा समिति डीआईओएस और क्रीड़ा सचिव के हाथों की कठपुतली बन गयी है, समिति के अन्य पदाधिकारियों या सदस्यों से राय लेना, बैठक करना, इनको पसंद ही नहीं है। यह भी बता दूँ कि इस विद्यालय पर जिम्नास्टिक का कोई भी उपकरण उपलब्ध ही नहीं है।
राइफल शूटिंग की प्रतियोगिता कराने वाला विद्यालय भी बंद, वापस लौटे बच्चे
बलिया मे खेल प्रतियोगिता हो रही है या कोई मजाक। जिम्नास्टिक प्रतियोगिता एक दिन पहले बिना सार्वजनिक सूचना के करा ली जाती है। आज बलिया के अंतिम पश्चिमी छोर पर स्थित श्री अमरनाथ इण्टर कालेज कंसो पकवाइनार, जिस पर शूटिंग प्रतियोगिता होनी थी, वह भी बन्द है। यह भी बता दे कि इस विद्यालय पर शूटिंग की कोई व्यवस्था नहीं है। शूटिंग के खिलाड़ी जब आज यहाँ पहुंचे तो विद्यालय बंद मिला। कोई यह भी बताने वाला नहीं था कि आज की प्रतियोगिता होंगी या नहीं।
जिलाधिकारी महोदय लीजिये संज्ञान
इतनी अनियमितता के बाद यह साबित हो गया है जिला क्रीड़ा समिति के पदाधिकारियों मे न तो प्रतियोगिता कराने की क्षमता है, न ही इनकी सोच ही है। वास्तव मे खानापूर्ति करके जिला क्रीड़ा समिति के धन को खर्च करना चाहते है। बलिया एक्सप्रेस जिलाधिकारी महोदय से आग्रह करता है कि तत्काल इस प्रतियोगिता को प्रशासनिक अधिकारियो से कराये, नहीं तो बलिया की इज्जत को अध्यक्ष व सचिव मिलकर खाक मे मिला देंगे।