माध्यमिक विद्यालयों मे पकड़े गये 22 मुन्ना भाई शिक्षक / शिक्षिकायें, सेवा समाप्त, एफआईआर कराने का आदेश, बलिया मे भी मिले मुन्ना भाई
लखनऊ।। कूटरचित अंक पत्रों / प्रमाण पत्रों के आधार पर माध्यमिक स्कूलों मे शिक्षक बने 22 मुन्ना भाई शिक्षक / शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त कर दी गयी है। अब इनसे वेतन की रिकवरी और एफआईआर कराने का आदेश जारी हुआ है। सूच्य हो कि शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश के पत्रांक नियुक्ति (एल०टी०)/1125-42/2014-15 दिनांक 21.04.2014 द्वारा स्नातक वेतनकम में पुरुष महिला संवर्ग में रिक्त पदों को भरे जाने के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में आजमगढ़ मण्डल में सहायक अध्यापक (पुरुष/महिला) के रिका पदों को भरे जाने हेतु दैनिक समाचार पत्र में विज्ञापन के माध्यम से आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये। विज्ञापित पदों पर चयन अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक एवं प्रशिक्षण अर्हता के आधार पर तैयार गुणांक के मेरिट के आधार पर किया जाना था। काउन्सिलिंग द्वारा रिक्त पदों के सापेक्ष चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन तथा जाँच विभाग द्वारा गहनता पूर्वक करने पर 22 अभ्यर्थियों के अंक पत्र / प्रमाण पत्र कूट रचित / फर्जी पाये गये है। जिनके विवरण निम्न है ---
इन सभी की नियुक्तियों को समाप्त करते हुए इनके द्वारा आहरित वेतन की रिकवरी के साथ सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिये संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेशित किया गया है।