Breaking News

स्काउट गाइड तृतीय सोपान प्रमाणपत्र पाकर चहके चैनराम बाबा इ0का0 के गाइड्स

 





 बलिया।। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर की प्रतिभागी चैनराम बाबा इण्टरमीडिएट काॅलेज सहतवार की छः गाइड्स को स्काउट गाइड प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ से प्राप्त प्रमाणपत्र जनपद बलिया के जिला प्रशिक्षण आयुक्त निर्भय नारायण सिंह के द्वारा वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र ओझा जी के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित रहे। दिनांक 22अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 तक आयोजित यह प्रदेश स्तरीय जाँच शिविर जनपद के कुँवर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज बलिया के प्रांगण में संपन्न हुआ था।



 चैनराम बाबा इण्टरमीडिएट काॅलेज से इस पाँच दिवसीय दिवा - रात्रि शिविर में प्रतिभागी गाइड्स क्रमशः जिया सिंह, अनामिका गुप्ता, पायल, अर्चना, कविता भारती व प्रियंका गुप्ता ने सफलता प्राप्त की तथा प्रादेशिक सहायक संगठन आयुक्त मंडल आज़मगढ़ शैलेश कुमार के द्वारा यह प्रमाणपत्र जिला संस्था को उपलब्ध कराया गया था जिसे डीटीसी स्काउट निर्भय नारायण सिंह ने आज वितरित कराया। प्रदेश स्तर का प्रमाणपत्र पाकर जहाँ बच्चे प्रफुल्लित थे वहीं विद्यालय परिवार इससे बहुत उत्साहित दिखा। अपने उद्बोधन में निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि स्काउट गाइड जहाँ बच्चों में अनुशासन, स्वावलंबन, नैतिकता, इमानदारी और साहस जैसे मानवीय मूल्यों को विकसित कर देश सेवा के लिए तैयार करता है,वहीं शैक्षिक संवर्द्धन में इसके प्रमाणपत्र रोजगार के द्वार खोलता है। प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र ओझा ने इसके लिए बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा स्काउट गाइड संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।