Breaking News

फर्जी आधार रैकेट का भंडाफोड़, एटीएस ने आठ को किया गिरफ्तार

 




लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस ने गुरुवार को एक बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है, जो बांग्लादेशी, रोहिंग्या और अन्य विदेशी नागरिकों के लिए फर्जी भारतीय दस्तावेज और आधार कार्ड तैयार कर रहा था। गिरोह का सरगना समेत आठ सदस्य गिरफ्त में आ चुके हैं, जबकि कई ठिकानों पर दबिश और तलाशी अभियान जारी है।


सूच्य हो कि एटीएस को कई महीनों से जानकारी मिल रही थी कि आज़मगढ़, गोरखपुर, सहारनपुर, मऊ, औरैया, पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद व कोलकाता, बिहार के लखीसराय व कटिहार और दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय कुछ जन सेवा केंद्र संचालक वीपीएन व रिमोट सिस्टम का इस्तेमाल कर अवैध आधार कार्ड बना रहे हैं। इन फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल पासपोर्ट बनवाने, जन्मतिथि में हेरफेर करने और सरकारी योजनाओं का अनुचित लाभ उठाने में किया जा रहा था।



जांच में सामने आया कि गिरोह अवैध घुसपैठियों और विदेशी नागरिकों से संपर्क कर पहले उनके लिए नकली जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व शपथ पत्र तैयार करता था। इसके बाद इन्हीं आधारों पर आधार कार्ड बनवाए या पुराने कार्डों में संशोधन किया जाता था। इनकी सेवाओं के बदले विदेशी नागरिक बड़ी रकम चुकाते थे।


एटीएस ने 19 अगस्त को थाना एटीएस लखनऊ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। अब तक हुई छापेमारी में आज़मगढ़, मऊ, गोरखपुर, गाजियाबाद और औरैया के रहने वाले आठ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन, फिंगर स्कैनर, भारी संख्या में फर्जी आधार कार्ड और अन्य भारतीय दस्तावेज बरामद हुए हैं।


एटीएस के अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों से पुलिस कस्टडी में गहन पूछताछ की जाएगी ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क तक भी पहुंच बनाई जा सके।

             इनकी हुई है गिरफ्तारी

फर्जी आधार बनवाने वाला इंटरस्टेट गिरोह के 8 सदस्यों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी यूपी के अलग अलग जिलों से हुई है। इन गिरफ्तार आरोपियों मे इस गैंग का सरगना भी शामिल है।मो.नसीम, मो.साकिब, हिमांशु राय, सलमान अंसारी,गौरव गौतम, राजीव तिवारी, विशाल और मृत्यंजय को गिरफ्तार किया गया है।

इनके पास से भारी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड, डिवाइस बरामद हुई।कई राज्यों में अभी भी ATS का सर्च ऑपरेशन जारी है ।आरोपियों को रिमांड पर लेकर एटीएस पूछताछ करेंगी।