Breaking News

बलिया का एक ऐसा प्राइवेट हॉस्पिटल, जहां गरीब असहाय मरीजों का होता है निःशुल्क इलाज, जानते है क्या

 



पूर्वांचल हॉस्पिटल बलिया के प्रबंधक का बड़ा ऐलान : गरीब मरीजों की निःशुल्क बचाएंगे जान, पीलिया के गंभीर हालत(मात्र 1.8 ग्राम हीमोग्लोबिन )के मरीज का हो रहा है इलाज 

मधुसूदन सिंह 

बलिया : एक तरफ जहां प्राइवेट अस्पतालों मे मरीज के मरने के बाद भी कई दिनों तक वेंटीलेटर पर रखकर चार्ज लेने की खबरें अक्सर आती रहती है। वही दूसरी तरफ बलिया मे एक ऐसा प्राइवेट अस्पताल भी है जो मौत के मुहाने पर खड़े गरीब मरीजों के लिये देवदूत सरीखे खड़ा है। जी हां, हम बात कर रहे है हॉस्पिटल रोड स्थित A1 पूर्वांचल हॉस्पिटल की जहां जिला अस्पताल से लगायत कई प्राइवेट अस्पतालों से BHU वाराणसी के लिये रेफर मरीज का इलाज चल रहा है। सूच्य हो कि इस मरीज की जांच मे 1.8ग्राम ही हीमोग्लोबिन पाया गया है। यह गंभीर रूप से पीलिया से ग्रसित है। साथ ही यह भी बता दूँ कि इसके परिजनों के पास इलाज कराने का भी पैसा नहीं है। इसकी मां इसकी मौत संभावित जानकर बड़े ही दुखी मन से घर ले जा रही थी। तभी इसको देवदूत की तरह पूर्वांचल हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ चंद्रशेखर सिंह मिल गये, जो इसको अपने अस्पताल मे भर्ती कर कर निःशुल्क इलाज कर रहे है।इलाज और खून चढ़ाने के बाद मरीज की सेहत धीरे धीरे ठीक ही नहीं हुई बल्कि शुक्रवार को अपने घर जा रहा है। यह मरीज मंगलवार को पूर्वांचल अस्पताल मे भर्ती हुआ था। इसके इलाज व खून आदि के लिये अस्पताल ने एक भी पैसा नहीं लिया है।

मरीज की मां का बयान 





डॉ चंद्रशेखर सिंह का ऐलान : गरीब असहाय मरीजों का होगा निःशुल्क इलाज, बचाएंगे जान 

पूर्वांचल हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ चंद्रशेखर सिंह ने ऐलान किया है कि जो मरीज गरीब व असहाय होगा, उसके पास अगर इलाज का पैसा नहीं होगा, तो ऐसे मरीजों का इलाज हमारे यहां निःशुल्क होगा। कहा कि हमारा प्रयास है कि किसी भी मरीज की जान पैसे न होने के कारण बिना इलाज के न जाये। यही नहीं यह भी कहा कि अगर किसी मरीज की मेरे अस्पताल मे दुर्भाग्य से इलाज के दौरान मौत हो जाती है तो ऐसे मरीज से लिया गया सारा पैसा भी वापस कर दिया जायेगा। कहा कि चिकित्सकीय पेशा नर सेवा के लिये होता है, मै इसको पैसा कमाने की जगह सेवा भाव के रूप मे देखता हूं। ईश्वर मुझको इतनी  शक्ति दे कि मै ज्यादे से ज्यादे गरीब मरीजों की जान बचा सकूं।

बाइट : डॉ चंद्रशेखर सिंह