Breaking News

रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ आगजनी में 48 हुए गिरफ्तार,भेजे गये जेल,एक दुकान में तोड़फोड़ में 12 की हुई गिरफ्तारी

 


मधुसूदन सिंह

बलिया ।। अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शनकारी युवकों द्वारा की गई तोड़फोड़ आगजनी अब महंगी पड़ने लगी है । शुक्रवार को जहां कोतवाली पुलिस ने 109 युवाओं को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धारा में जेल भेज दिया है । वही रेलवे द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में शनिवार को 48 युवाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।





साथ एक दुकान में तोड़फोड़ करने के आरोप में 12 लोगो को अलग से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है । शनिवार को कुल 60 युवकों को जेल भेजा गया है । बता दे कि शुक्रवार को जिन लोगो को शांतिभंग की धारा में जेल भेजा गया था,उनमें से किसी की भी जमानत नही हुई है , सभी 109 लोग जेल में ही है । आज की गिरफ्तारी के बाद कुल 169 युवक जेल भेजे जा चुके है । रेलवे के एफआईआर में 300 से ज्यादे अज्ञात प्रदर्शनकारियों को आरोपी बनाया गया है ।