मत्स्य पालन, मछुआरों प्रशिक्षण के लिए 31 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन
बलिया।। वित्तीय वर्ष 2025-26 में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित राज्य सेक्टर की योजनाओ के अन्तर्गत आनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल 24 जुलाई से 14 अगस्त तक खोला गया था। महा निदेशक उ०प्र0 लखनऊ द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि अब 31 अगस्त तक कर दिया गया है। उन्होने कहा के इच्छुक व्यक्ति विभिन्न योजनाओ में 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की योजना व उत्तर प्रदेश मत्स्य कल्याण कोष के अन्तर्गत अन्तर्राज्यीय भ्रमण, दक्षता विकास, प्रदर्शनी और सेमिनारों के लिए मत्स्य पालको, मछआरो का प्रशिक्षण, भ्रमण कार्यक्रम योजना में पूर्व के वर्षों में निरस्त, प्रतिक्षारत आवेदन वाले आवेदक पुनः आवेदन विभागीय वेबसाइट https//fisheries.up.gov.in कर सकते है विस्तृत जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण बलिया, मुहल्ला- बनकटा से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।